लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, 16 लोग ठीक हुए
By भाषा | Updated: January 11, 2021 17:04 IST2021-01-11T17:04:00+5:302021-01-11T17:04:00+5:30

लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, 16 लोग ठीक हुए
लेह, 11 जनवरी केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,618 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 16 लोग संक्रमण से उबरे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सभी नए मामले बीते 24 घंटे के दौरान लेह से सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,518 हो गई है।
लद्दाख में कोविड-19 से कुल 127 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 84 मौतें लेह में हुई हैं जबकि करगिल जिले में 43 लोगों की जान गई है।
उन्होंने कहा कि 16 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद लद्दाख में उपचारधीन रोगियों की कुल संख्या 197 रह गई है। इनमें से लेह में 190 जबकि कारगिल में सात रोगी उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।