प्रयागराज में हाईवे पर कार-बस की टक्कर में 10 कुंभ श्रद्धालुओं की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2025 08:57 IST2025-02-15T08:55:50+5:302025-02-15T08:57:38+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुई सड़क दुर्घटना पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए।

10 Kumbh devotees killed in car-bus collision on highway in Prayagraj | प्रयागराज में हाईवे पर कार-बस की टक्कर में 10 कुंभ श्रद्धालुओं की मौत

प्रयागराज में हाईवे पर कार-बस की टक्कर में 10 कुंभ श्रद्धालुओं की मौत

Highlightsकार सवार 10 श्रद्धालु मिर्जापुर-प्रयागराज राजमार्ग पर एक बस से टकरा गएश्रद्धालु उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की ओर जा रहेप्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की ओर जा रहे छत्तीसगढ़ के कम से कम 10 श्रद्धालु मिर्जापुर-प्रयागराज राजमार्ग पर एक बस से टकरा गए। कार में सवार श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे और संगम में पवित्र स्नान करने के लिए कुंभ जा रहे थे। दुर्घटना के समय बस में मध्य प्रदेश के राजगढ़ के तीर्थयात्री भी सवार थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुई सड़क दुर्घटना पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए।

महाकुंभ तीर्थयात्रियों से जुड़ी पिछली दुर्घटनाएँ

महाकुंभ तीर्थयात्रियों से जुड़ी ऐसी दुर्घटनाएँ पहली बार नहीं हुई हैं। मंगलवार को महाकुंभ से लौट रहे आंध्र प्रदेश के 7 लोगों की मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में हाईवे पर एक ट्रक से टकराने के बाद मौत हो गई। सोमवार को आगरा के एक दंपत्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जब कुंभ से लौटते समय उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। स्टेशन हाउस ऑफिसर रुद्र प्रताप सिंह के अनुसार, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में महाकुंभ से अपने घर जा रहे ओडिशा के राउरकेला के एक व्यक्ति की कार की बस से टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था। यह 26 फरवरी तक चलेगा, जिस दिन महा शिवरात्रि मनाई जाएगी। सरकार के अनुसार, शुक्रवार को शाम 6 बजे तक 92 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, जिससे महाकुंभ में कुल श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ (शुक्रवार तक) को पार कर गई।

Web Title: 10 Kumbh devotees killed in car-bus collision on highway in Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे