कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में न्यूयॉर्क वाले कर रहे यह काम, जान आप भी करेंगे तारीफ

By भाषा | Published: April 17, 2020 08:24 PM2020-04-17T20:24:39+5:302020-04-17T20:26:42+5:30

‘पीस ऑफ द हर्ट’ से संबद्ध रॉबर्ट होर्न्सबी ने इस गाने के चयन के बारे में वजह बताते हुए कहा, ‘‘ यह ऐतिहासिक है, यह न्यूयार्क है।’’

people Sing New York New York Out of Their Windows | कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में न्यूयॉर्क वाले कर रहे यह काम, जान आप भी करेंगे तारीफ

(फाइल फोटो)

Highlightsन्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने राज्य में बंद की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है।‘पीस ऑफ द हर्ट’ नामक एक गायक मंडली ने ‘न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क’ गाना गाया और हजारों लोगों ने उसका साथ दिया। 

न्यूयार्क में लोग कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में अपनी जान दांव पर लगाकर अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में रोज शाम सात बजे अपनी खिड़कियों से ताली बजाते है,बर्तन पीटते हैं या ‘‘आपको धन्यवाद’’ बोलते हैं। शाम की यह परिपाटी हालांकि थोड़ी-थोड़ी भिन्न होती है। इस बृहस्पतिवार को ‘पीस ऑफ द हर्ट’ नामक एक गायक मंडली ने ‘न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क’ गाना गाया और हजारों लोगों ने उसका साथ दिया। 

‘पीस ऑफ द हर्ट’ से संबद्ध रॉबर्ट होर्न्सबी ने इस गाने के चयन के बारे में वजह बताते हुए कहा, ‘‘ यह ऐतिहासिक है, यह न्यूयार्क है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ और उसमें उससे (इस स्थिति से) बाहर निकलने के बारे में बड़ा संदेश है।’’ गवर्नर एंड्रू कमो ने कहा कि वैसे तो जान पड़ता है कि 213,000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेने एवं 11,500 लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद कोविड-19 प्रांत में स्थिर हो गया है लेकिन अगले महीने तक शहर में पाबंदियां जारी रहेंगी।

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने राज्य में बंद की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन ‘‘हम जो कर रहे हैं उसे हमें जारी रखना होगा।’’ कुओमो ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि संक्रमण की दर और कम हुई है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका के कोविड-19 केंद्र में 606 और लोगों की मौत हुई जो पिछले 10 दिनों में रोजाना के सबसे कम आंकड़े हैं।

Web Title: people Sing New York New York Out of Their Windows

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे