#MeToo अभियान में अगला नाम अमेरिकी टीवी शो मॉडर्न फैमिली फेम स्टार अभिनेत्री सराह हीलैंड का जुड़ गया है। सराह ने एक ट्वीट कर के आपबीती बताई है। उन्होंने लिखा, " वह एक दोस्त था। हाईस्कूल में मेरा एक साल सीनियर। न्यू ईयर की पार्टी थी। सभी लोग नशे में थे। मैं बाथरूम में थी। तभी वह भी बाथरूम में घुस आया। उसने मेरे पैरों से सटे कपड़े को फाड़ दिया। मुझे लगा यह कोई सपना है। लेकिन अगली सुबह मुझे अहसास हुआ यह कुछ और था।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैंने सोचा कि कोई मेरा विश्वास नहीं करेगा। मैं इस मामले में कोई ड्रामा नहीं चाहती थी। हालांकि, मैंने ना नहीं कहा था। महिलाओं का विश्वास करो। किसी भी व्यक्ति को यह सदमा दे सकता है।" सराह इस वक्त 27 साल की हैं। वह अमेरिका के हिट टीवी शो मॉडर्न फैमिली की मुख्य अभिनेत्री हैं।
इसके जवाब में ट्विटर पर महिलाएं जमकर लिख रही हैं। एक यूजर स्टेफनी शिंडलर ने कहा, मैं चाहती हूं कि आपकी इस बेबाकी भरी आपबीती को सबसे अलग और अनोखी कहूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। क्योंकि ज्यादातर महिलाओं की यही कहानी है।
मी टू अभियान ने दोबारा जोर पकड़ा है। महिलाएं फिर से सोशल मीडिया में आपबीती जाहिर कर रही हैं और अपने शोषण के बारे में खुलकर बता रही हैं। हाल में मीरा सोरविनो, एशले जुड और कारा डेलेविंग जैसे सामने आए। उन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में दुनिया को बताया। इस अभियान में आसिया अर्जेंटो मीटू सबसे बड़ा नाम रही हैं। उन्होंने खुल कर हार्वे वाइनस्टीन के खिलाफ आवाज उठाई। हार्वे वाइनस्टीन हॉलीवुड के सबसे बड़ी हस्तियों में से एक हैं।
हाल ही में भारतीय मूल की मशहूर अमेरिकी मॉडल एवं टीवी पर्सनालिटी पद्मा लक्ष्मी ने अपनी जिंदगी से जुड़े से कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताय कि जब वो सिर्फ 16 साल की थी तो उनके बॉयफ्रेंड ने उनका रेप किया था। इसके साथ ही यह भी बताया कि जब वह सात साल की थी उनके चाचा ने उनके साथ छेड़खाड़ी करने की कोशिश की थी।
पद्मा लक्ष्मी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को इंटरव्यू में बताया कि वह 32 साल तक चुप इसलिए रहीं क्योंकि उन्हें अपने ही ऊपर अंगुलियां उठने का डर था। लक्ष्मी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पसंद (कावनाह) पर लगे आरोपों के बाद उन्हें पिछले हफ्ते इस घटना को लेकर अपना बुरा अनुभव याद आ गया। हालांकि इस इंटरव्यू में 48 वर्षीय लक्ष्मी ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया।
इसके अलावा इस अभियान में बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर शोषण को लेकर उठाई गई आवाज पर फिलहाल बॉलीवुड में खलबली मची हुई है।