मुंबई, 28 अप्रैल: मार्वल की नई फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने पहले दिन ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई से खाता खोला है। भारत में यह आकड़ा अबतक का सबसे बड़ा ख़िताब है। भारत के साथ-साथ कई देश जैसे साउथ कोरिया, ब्राजील, थाईलैंड, यूएई, हॉग कॉग, वियतनाम आदि में यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।
पिछले आकड़ों की माने तो एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' अब तक की पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमाघरों में इतनी बड़ी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म से पहले कोई हॉलीवुड फिल्म नहीं है जो 15 करोड़ नेट तक पहुंची हो।
वेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के बारे में बताते हुए रमेश बाला ने ट्वीट किया, भारत में 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ कमाकर सभी को चौंकाया है। भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' को काफी दूर छोड़ पहले स्थान पर आ गई है। 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग।।। बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को भी पछाड़ा।
बता दें कि इस फिल्म को भारत में 2100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। जिसमे शहरों में इस फिल्म के शोज पहले वीकेंड तक हाउसफुल हैं। फिल्म की प्री-बुकिंग से 29 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके आकड़ों को देख कर यह अंदाजा लगाया गया है कि पहले वीकेंड तक यह फिल्म 90-100 करोड़ कमा सकती है।