अफगानिस्तान के हालात देख इंस्टाग्राम पर आईं एंजेलिना जोली, अफगान लड़की का पत्र शेयर कर बोलीं- मैं पीछे नहीं हटूंगी

By अनिल शर्मा | Published: August 21, 2021 02:43 PM2021-08-21T14:43:23+5:302021-08-21T15:17:25+5:30

Angelina Jolie ने प्रत्यक्ष तौर पर विश्व नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि यह देखना भी बहुत दुखद है कि अफगानिस्तान के शरणार्थियों को ‘‘बोझ समझा’’ जा रहा है।

Angelina Jolie came on Instagram seeing situation in Afghanistan shared Afghan girl letterand said I will not turn away | अफगानिस्तान के हालात देख इंस्टाग्राम पर आईं एंजेलिना जोली, अफगान लड़की का पत्र शेयर कर बोलीं- मैं पीछे नहीं हटूंगी

अफगानिस्तान के हालात देख इंस्टाग्राम पर आईं एंजेलिना जोली, अफगान लड़की का पत्र शेयर कर बोलीं- मैं पीछे नहीं हटूंगी

Highlightsइंस्टाग्राम पर आईं हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोलीकहा- लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए इस मंच का उपयोग करेंगीकहा- अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर संवाद करने और अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की क्षमता खो रहे हैं

लॉस एंजिलिसः हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) अब इंस्टाग्राम (Angelina Jolie Instagram) पर आ गयी हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने मूलभूत मौलिक अधिकारों के लिए लड़ रहे लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए इस मंच का उपयोग करेंगी। जोली ने सोशल मीडिया मंच पर अपने पहले पोस्ट में अफगानिस्तान में एक अज्ञात किशोरी का पत्र साझा किया जिसे तालिबान के शासन के बाद मौजूदा परिस्थितियों में देश में रहने को लेकर डर है। इंस्टाग्राम पर आते ही एंजेलिना के 14 घंटे के भीतर ही 4.5 मिलियन फॉलोवर्स हो गए।

ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री (46) ने कहा, ‘‘अभी अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर संवाद करने और अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की क्षमता खो रहे हैं। मैं पीछे नहीं हटूंगी। इसलिए मैं उनकी कहानियां और दुनियाभर में उन लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम पर आयी हूं जो अपने मूलभूत मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।’’

जोली ने याद किया कि वह न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों से दो हफ्ते पहले अफगानिस्तान सीमा पर थीं। जोली ने बताया कि उन्होंने अफगान शरणार्थियों से बात की थी जो 20 साल पहले तालिबान के डर से भाग गए थे। उन्होंने लिखा, ‘‘अफगान नागरिकों को डर के कारण फिर से विस्थापित होते और उनके देश में अनिश्चितता की स्थिति देखना दुखद है। इस नतीजे तक पहुंचने के लिए इतना वक्त और पैसा खर्च किया गया, इतना खून-खराबा हुआ और इतने लोगों की जान गयी। इस नाकामी को समझना मुश्किल है।’’

जोली ने प्रत्यक्ष तौर पर विश्व नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि यह देखना भी बहुत दुखद है कि अफगानिस्तान के शरणार्थियों को ‘‘बोझ समझा’’ जा रहा है। हॉलीवुड अभिनेत्री ने लड़की के पूरे पत्र के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बुर्का पहने हुए सात अफगान महिलाएं खड़ी दिखायी दे रही हैं। पत्र में लड़की ने तालिबान के शासन के बाद स्कूल जाने में अपनी परेशानियों की विस्तार से जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर आने के बाद जोली के पहले पोस्ट पर 13 लाख से अधिक लाइक आए हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 42 लाख फॉलोअर भी हो गए हैं। 

Web Title: Angelina Jolie came on Instagram seeing situation in Afghanistan shared Afghan girl letterand said I will not turn away

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे