91वें ऑस्कर अवार्ड 2019 के नामांकन का हुआ ऐलान, जानिए किन फिल्मों को मिली जगह

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: January 23, 2019 00:51 IST2019-01-23T00:45:28+5:302019-01-23T00:51:47+5:30

आगामी 25 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के कोडक थिएटर में ऑस्कर अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

91st oscar award 2019, all nominees list in hindi | 91वें ऑस्कर अवार्ड 2019 के नामांकन का हुआ ऐलान, जानिए किन फिल्मों को मिली जगह

पोस्टर

Highlights इसे अमेरिकन अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) संस्‍थान देता है। बताया जाता है कि इसमें करीब 6000 सक्रिय सदस्यों की ज्यूरी के सामने से फिल्मों को गुजरना होता है।

ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए नामित फिल्मों, अभिनेताओं व अन्य श्रेणियों में दिए जाने अवार्ड्स के लिए नामांकन की घोषणा हो चुकी है। यह ऑस्कर का 91वां संस्करण है। आगामी 25 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के कोडक थिएटर में इन अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इन अवार्ड्स के लिए हुए नामांकनों की घोषणा मंगलवार को सैमुअल गोल्डविन थ‌िएटर में की गई।

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म जगत में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है। ऑस्कर प्राप्त फिल्मों को दुनिया की श्रेष्ठतम फिल्मों में शामिल किया जाता है। इन अवार्ड्स को एकेडमी अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है। इसे अमेरिकन अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) संस्‍थान देता है। इन अवार्ड्स के चयन के लिए बेहद कठिन चयन प्रक्रिया से होती है। बताया जाता है कि इसमें करीब 6000 सक्रिय सदस्यों की ज्यूरी के सामने से फिल्मों को गुजरना होता है।

ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट फिल्म लिए नामांकित हुई ये फिल्में

ब्लैंक पैंथर
ग्रीन बुक
ब्लैक्कलैनस्वॉन 
बोहेम्मन हेप्सोडी
ए स्टार इज बोर्न
द फेवरेट
वाइस

ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट डायरेक्शन के लिए नामांकन

ब्लैक्कलैनस्वॉन- स्पाइकी ली
रोमा- अल्फांसो कुरन
कोल्ड वार- पॉवेल पावलीकोवस्की
वाइस- एडम मैके
द फेवरेट- यरगोस लैंथ‌िमस

ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट एक्टर नामांकन

क्रिस्टिन बेल
रैमी मलेक
ब्रेडली कूपर
विलियम डफोए
विग्गो मॉरटर्सन

ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नामांकन

यालिट्सा अपार्सियो
लेडी गागा
ग्लैन क्लोज
मैलिसा मैकॉर्थी
ओलिविया कॉलमेन

ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए सपोर्ट‌िंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर


ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नमांकन


ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के नामांकन

कोल्ड वार
रोमा, 
द फेवेरेट
ए स्टार इज बोर्न
नेवर लुक अवय

ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के नामांकन

ब्लैक पैंथर,
मेरी पॉपिंस रिटर्न्स,
द फेवरेट,
रोमा,
फर्स्ट मैन


ऑस्कर अवार्ड 2019 के‌ लिए विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म


ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए ओरिजनल स्कोर के लिए नामांकन


ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट शॉर्ट फिल्म



ऑस्कर अवार्ड 2019 के लिए बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए नामांकन



ग्लेन क्लोज को ‘ऑस्कर वाइल्ड अवार्ड’ से किया जाएगा सम्मानित

जानी-मानी अदाकारा ग्लेन क्लोज को ‘ऑस्कर वाइल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यूएस-आयरलैंड एलायंस ने यह घोषणा की।

अदाकारा मेलीसा मैक्कार्थी 14वें वार्षिक ऑस्कर वाइल्ड अवार्ड समारोह में क्लोज (71) को सम्मानित करेंगी। मेलीसा को 2012 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ग्लेन क्लोज को हाल ही में आई फिल्म ‘द वाइफ’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए मोशन पिक्चर-ड्रामा श्रेणी में ‘गोल्डन ग्लोब’ की सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ऑस्कर वाइल्ड अवार्ड समारोह का आयोजन 21 फरवरी 2019 को होगा। 

Web Title: 91st oscar award 2019, all nominees list in hindi

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे