Golden Globe Awards 2019: रामी मालेक ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 7, 2019 16:33 IST2019-01-07T16:33:36+5:302019-01-07T16:33:36+5:30
गोल्डन ग्लोब्स 2019 के अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है और उसी के साथ हो गया है हॉलीवुड में अवॉर्ड सेरेमनी का आगाज़ भी।

Golden Globe Awards 2019: रामी मालेक ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
गोल्डन ग्लोब्स 2019 के अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है और उसी के साथ हो गया है हॉलीवुड में अवॉर्ड सेरेमनी का आगाज़ भी। एक से एक बड़े दिग्गज कलाकारों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है। भारतीय समयानुसार 7 जनवरी को सुबर साढे 7 बजे ये अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई जिसके बाद अवॉर्ड की रेस में रहे दिग्गज़ों को सम्मान से नवाज़ा गया। इस समारोह का आयोजनद बेवर्ली हिल्टन बॉलरूम में किया गया था। जिसे एक्ट्रेस सैंड्रा ओह (Sandr Oh) और एक्टर-कॉमेडियन एंडी सैमबर्ग (एंडी सैमबर्ग) ने होस्ट किया। रोमा के डायरेक्टर अल्फांसो कुआरों को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। आइए यहां हम आपको बताते हैं कि गोल्डन ग्लोब 2019 में किसे किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। आइए जानते हैं इस साल किस किस ने इस अवार्ड को अपने नाम किया
ये गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की लिस्ट:
किसी भी मोशन पिच्चर में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड: एलफोन्सो क्वेरोन, रोमा
बेस्ट मोशन पिच्चर ड्रामा: बोहेमियन राप्सोड
बेस्ट मोशन पिच्चर म्यूजिकल/कॉमेडी: ग्रीन बुक
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा: ग्लेन क्लोज़- द वाइफ
बेस्ट एक्टर ड्रामा: रामी मालेक- बोहेमियन राप्सोडी
बेस्ट एक्ट्रेस म्यूजिकल/कॉमेडी: ओलिविआ कोलमैन- दि फेवरेट
The hits keep coming backstage at the #GoldenGlobes! pic.twitter.com/ITs6Nuqwgl
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
बेस्ट एक्टर म्यूजिकल/कॉमेडी: क्रिश्यन बेल- वाइस
मोशन पिच्चर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजिना किंग- इफ बिहेल स्ट्रीट कुड टॉक
मोशन पिच्चर की श्रेणी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: महेरशाला अली- ग्रीन बुक
एनिमेटेड श्रेणी में बेस्ट मोशन पिच्चर: स्पाइडरमैन इन टू द स्पाइडर वर्स
फॉरेन लैंग्वेज की श्रेणी में बेस्ट मोशन पिच्चर: रोमा- मेक्सिको
मोशन पिच्चर के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड: पीटर फार्रेली, निक वेलेल्लोंगा, ब्रेन क्यूरी- ग्रीन बुक
मोशन पिच्चर के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: जस्टिन हुरविट्ज- फर्स्ट मैन
मोशन पिच्चर के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: शैलो- स्टार इज बॉर्न
बेस्ट टीवी सीरीज ड्रामा: दि अमेरिकन्स
The show is on TV, but all the celebrations and happy faces continue as our winners and presenters move through the #GoldenGlobes backstage! pic.twitter.com/UXgMTMFHTd
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 7, 2019
बेस्ट टीवी सीरीज म्यूजिकल/कॉमेडी: दि कॉमेन्स्काए मेथड (नेटफ्लिक्स)
बेस्ट टीवी सीरीज/ मोशन पिच्चर मेड फॉर टेलीविजन: दि एसिसिनेशन ऑफ गियानी वर्सके- अमेरिकन क्राइम स्टोरी
टीवी सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड: पैट्रिका आर्क्यूटी- स्केप एट डेन्नेमोरा
टीवी सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड: डेरेन क्रिस- दि एसिसिनेशन ऑफ गियानी वर्सके- अमेरिकन क्राइम स्टोरी
टीवी सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड: सेंड्रा ओह- किलिंग ईव
टीवी सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड: रिचर्ड मैडिन- बॉडीगार्ड
टीवी सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड म्यूजिकल/कॉमेडी: रैकेल ब्रोस्हेनान- दि मार्वेलस मिसेज मिशेल
टीवी सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड म्यूजिकल/कॉमेडी: माइकल डगलस
लिमिटेड टेलिवीजन सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पैट्रिक क्लार्सन- शार्प ओब्जेक्ट
लिमिटेड टेलिवीजन सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बेन विशॉप- अ वेरी इंग्लिश स्केंडल
जेफ ब्रिजेस को Cecil B. deMille Award से सम्मानित किया गया
-अभिनेता माइकल डगलस ने टेलीविजन शो 'द कोमिंक्सकी मेथड' के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है जिसे उन्होंने अपने पिता व अभिनेता कर्क डगलस को समर्पित किया है
- मशहूर हास्य अभिनेत्री कैरल बर्नेट को लाइफटइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया