भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर। पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के शुरुआत से पहले ओडिशा के खेल मंत्रालय ने इसके शुभंकर (मैस्कट) ओली को प्रसिद्ध पुरी के समुद्र तट पर लॉन्च किया। बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नमेंट का आयोजन 28 नवंबर से 16 दिसबंर तक ओडिशा के भुवनेश्वर में किया जाएगा। मैस्कट के साथ ही हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी लॉन्च की गई। समुद्र तट पर हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के मैस्कट को स्कीईंग करते और लोगों का अभिवादन करते भी देखा गया।
इसके अलावा हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के आयोजन के लिए खास तौर पर तैयार किए गए कलिंगा स्टेडियम का भी उद्घाटन किया गया। वर्ल्ड कप के मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नए स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व खिलाड़ी धनराज पिल्लै इलेवन और दिलीप टिर्की इलेवन के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें दिलीप टिर्की की टीम 2-1 से जीत गई।
इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी घोषणा की थी कि वे संगीतकार एआर रहमान और लेखक गुलजार के साथ मिलकर इस विश्व कप के टाइटल सॉन्ग को भी कंपोज करेंगे। वहीं हॉकी वर्ल्ड कप के उद्घाटन में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान शामिल होंगे।
बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवंबर से ओडिशा में किया जाएगा, जबकि इसके उद्घाटन समारोह का आयोजन 27 नवंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में लीग स्तर पर हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। 16 दिसंबर को ही तीसरे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा।