अपने बयान से पीछे हटे FIH अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, अक्टूबर में होंगे चुनाव

By भाषा | Published: May 4, 2020 08:27 AM2020-05-04T08:27:30+5:302020-05-04T08:27:30+5:30

नरिंदर बत्रा को नवंबर 2016 में एफआईएच अध्यक्ष चुना गया था। वह किसी ओलंपिक खेल के अंतरराष्ट्रीय महासंघ के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय बने थे...

Narinder Batra backtracks on statement regarding extension of tenure as FIH chief, say polls will happen in October | अपने बयान से पीछे हटे FIH अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, अक्टूबर में होंगे चुनाव

अपने बयान से पीछे हटे FIH अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, अक्टूबर में होंगे चुनाव

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा एफआईएच के चुनाव 2021 तक स्थगित होने से उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने से संबंधित बयान से पीछे हट गए हैं और उन्होंने कहा है कि अब तक की स्थिति के अनुसार चुनाव इस साल अक्टूबर में होंगे।

शनिवार को ऑनलाइन हुई भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की आम सभा की विशेष बैठक के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के भी अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य बत्रा ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के कारण चुनाव स्थगित होने से एफआईएच अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।

बत्रा ने कहा, ‘‘अब तक की स्थिति के अनुसार, एफआईएच के चुनाव इस साल अक्टूबर में होंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं है।’’

शनिवार को एएफआई के चुनावों की तारीख पर चर्चा के दौरान बत्रा ने कहा था कि एफआईएच के चुनाव स्थगित हो गए हैं। एएफआई के चुनाव पिछले महीने होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया। बत्रा ने कहा था, ‘‘एफआईएच के चुनाव इस साल अक्टूबर में होने थे लकिन अब इन हालात में अगले साल जून में होंगे इसलिए मैं अगले साल जून में चुनाव तक अध्यक्ष रहूंगा।’’

एफआईएच ने कहा कि संस्था का कार्यकारी बोर्ड आठ मई को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये चर्चा करेगा कि कोविड-19 के कारण दुनिया भर में छाई अनिश्चितता को देखते हुए एफआईएच कांग्रेस को स्थगित किया जाए या नहीं। एफआईएच ने कहा, ‘‘कार्यकारी बोर्ड के उस बैठक के दौरान कांग्रेस की नई तारीखों की पुष्टि करने की उम्मीद है।’’

Web Title: Narinder Batra backtracks on statement regarding extension of tenure as FIH chief, say polls will happen in October

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया