लाइव न्यूज़ :

Olympic Test Event: भारतीय महिला हॉकी टीम का कमाल, वर्ल्ड नंबर 2 ऑस्ट्रेलिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Updated: August 18, 2019 13:59 IST

Indian Women's Hockey Team: पहले मैच में जापान को 2-1 से मात देने के बाद भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में ऑस्ट्रेलिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

Open in App

तोक्यो, 18 अगस्त: भारतीय महिला हॉकी टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रविवार को यहां ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता के राउंड रोबिन लीग मैच में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका।

टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत के लिये वंदना कटारिया (36वें मिनट) और गुरजीत कौर (59वें मिनट) ने गोल किये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैटलिन नोब्स ने 14वें और ग्रेस स्टीवर्ट ने 43वें मिनट में गोल दागे।

भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को ड्रॉ पर रोका

भारत ने शनिवार को पहले मैच में मेजबान जापान को 2-1 से शिकस्त दी थी। दुनिया की 10वें नंबर की भारतीय टीम ने आक्रामक तरीके से मैच की शुरुआत की। उसने ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक हॉकी जैसा ही खेल दिखाया जिससे दोनों टीमों ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये। हालांकि दोनों ही गोल नहीं कर सकीं। लेकिन 14 वें मिनट में भारतीय डिफेंडर ने गोल पर एक शाट रोक दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया।

नोब्स ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाने में कोई गलती नहीं की। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम दूसरे क्वॉर्टर में पूरी तरह से हावी रही और कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर भारतीय टीम को दबाव में ला दिया। भारतीय गोलकीपर सविता ने कई अच्छे बचाव किये जिससे हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे रही। तीसरे क्वॉर्टर में फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा और पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोल करने के कुछ मौके बनाये।

पर सविता ने फिर शानदार बचाव किये। वंदना कटारिया ने 36 वें मिनट में बराबरी गोल दागा। पर यह बढ़त ज्यादा समय तक नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 43 वें मिनट में ग्रेस स्टीवर्ट की बदौलत स्कोर 2-1 से कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने मजबूत वापसी करने की कोशिश की। टीम ने 59 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया। ड्रैग-फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल कर मैच ड्रा कराया। भारतीय टीम अपने तीसरे और आखिरी राउंड राबिन मैच में मंगलवार को चीन से भिड़ेगी। 

टॅग्स :भारतीय हॉकी टीमरानी रामपाल
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलभारतीय महिला हॉकी की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने लिया संन्यास, 16 साल के लंबे करियर को कहा अलविदा

भारतRani Rampal retires: 16 साल करियर, 254 मैच और 205 गोल?, हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास की घोषणा

अन्य खेलAsian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम की बड़ी जीत, मैच में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया

अन्य खेलभारत ने एशियाई खेलों के पुरुष हॉकी गोलफेस्ट में उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा, ललित, वरुण और मनदीप की हैट्रिक

अन्य खेलAsian Games 2023: 2018 में पहचम लहराया, इस बार नहीं दिखेंगे, गोल्ड के दावेदार विनेश, दहिया, रामपाल, पंघाल, सौरभ, हिमा दास और दीपिका कुमारी बाहर

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...