महिला हॉकी विश्व कप: भारत को आयरलैंड से मिली मात, नॉकआउट में पहुंची आयरिश टीम

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 26, 2018 20:28 IST2018-07-26T18:03:17+5:302018-07-26T20:28:03+5:30

India vs Ireland: महिला हॉकी विश्व कप 2018 के अपने दूसरे मैच में आज भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ आमने-सामने है

India vs Ireland, Women's Hockey World Cup 2018 Live Score: | महिला हॉकी विश्व कप: भारत को आयरलैंड से मिली मात, नॉकआउट में पहुंची आयरिश टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (@TheHockeyIndia)

लंदन, 26 जुलाई: भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में आयरलैंड के हाथों 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। गुरुवार को ली वैली हॉकी सेंटर में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है। 

आयरलैंड के लिए मैच का एकमात्र गोल पहले क्वॉर्टर के 12वें मिनट में डिएर्डे ड्यूक (Deirdre Duke) ने किया। भारतीय टीम कई पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद इस अंतर की बराबरी करने में नाकाम रही। भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 1-1 से बराबरी पर रोका था। अब वह अपना आखिरी मैच 29 जुलाई को यूएस के साथ खेलेगा।

महिला विश्व कप में भारत vs आयरलैंड मैच का  Live अपडेट

मैच खत्म, आयरलैंड ने भारत को 1-0 से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और नॉकआउट में जगह बना ली।

51वां मिनट: चौथे क्वॉर्टर में भारत को फिर मिला पेनल्टी कॉर्नर लेकिन आयलैंड के डिफेंस को भेद पाना मुश्किल स्कोर अब भी 1-0 से आयरिश टीम के पक्ष में।

तीसरा क्वॉर्टर खत्म हो चुका है, भारतीय टीम अब भी आयरलैंड से 1-0 से पीछे है। भारत के पास वापसी के लिए अब महज 15 मिनट बचे हैं।

44वां मिनट: भारत को तीसरे क्वॉर्टर में मिला दूसरा पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन गोल करने से फिर चूकी भारतीय टीम, स्कोर अब भी 1-0 से आयरलैंड के पक्ष में। 

39वां मिनट: भारत को एक बार फिर से मिला पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन गोल दाग पाने में नाकाम, आयरलैंड अब भी 1-0 से आगे

30वां मिनट: दूसरे हाफ का खेल खत्म, आयरलैंड अब भी 1-0 से आगे, इस हाफ में कोई गोल नहीं हुआ।

25वां मिनट: भारत को मिला एक और पेनल्टी कॉर्नर लेकिन आयरिश गोलकीपर मैथ्यूज को भेद पाना मुश्किल, भारत अब भी 0-1 से पीछे।

-15वां मिनट: पहला क्वॉर्टर खत्म, आयरलैंड 1-0 से आगे।


-भारत को मिला दूसरा पेनल्टी कॉर्नर लेकिन भारत ने एक फिर गोल का मौका गंवा दिया।

गोल!!! आयरलैंड ने 12वें मिनट में ली भारत पर 1-0 की बढ़त, डिएर्डे ड्यूक (Deirdre Duke) का शॉट गोलपोस्ट के अंदर।



10 मिनट का खेल पूरा, भारतीय टीम ज्यादा हमलावर रही है लेकिन आयरिश डिफेंस भेदने में नाकाम। स्कोर 0-0

-भारत ने मौका गंवाया, पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागने से चूका, हन्नाह मैथ्यू ने आसानी से शॉट को बाहर कर दिया। 

-पेनल्टी कॉर्नर! भारतीय टीम को मिला मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर। 

-आयरलैंड के खिलाफ मैच के शुरुआती मिनटों में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की है।

-ग्रुप बी में भारत vs आयरलैंड मैच का पहला क्वॉर्टर शुरू हो गया है। 




दुनिया की 16वें नंबर की टीम आयरलैंड अपने पिछले मैच में दुनिया की सातवीं नंबर की टीम यूएसए को 3-1 स हराकर आत्मविश्वास से लबरेज थी। इस जीत के साथ फिलहाल आयरलैंड की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है।

Web Title: India vs Ireland, Women's Hockey World Cup 2018 Live Score:

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे