महिला हॉकी विश्व कप: भारत को आयरलैंड से मिली मात, नॉकआउट में पहुंची आयरिश टीम
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 26, 2018 20:28 IST2018-07-26T18:03:17+5:302018-07-26T20:28:03+5:30
India vs Ireland: महिला हॉकी विश्व कप 2018 के अपने दूसरे मैच में आज भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ आमने-सामने है

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (@TheHockeyIndia)
लंदन, 26 जुलाई: भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में आयरलैंड के हाथों 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। गुरुवार को ली वैली हॉकी सेंटर में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है।
आयरलैंड के लिए मैच का एकमात्र गोल पहले क्वॉर्टर के 12वें मिनट में डिएर्डे ड्यूक (Deirdre Duke) ने किया। भारतीय टीम कई पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद इस अंतर की बराबरी करने में नाकाम रही। भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 1-1 से बराबरी पर रोका था। अब वह अपना आखिरी मैच 29 जुलाई को यूएस के साथ खेलेगा।
महिला विश्व कप में भारत vs आयरलैंड मैच का Live अपडेट
मैच खत्म, आयरलैंड ने भारत को 1-0 से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और नॉकआउट में जगह बना ली।
51वां मिनट: चौथे क्वॉर्टर में भारत को फिर मिला पेनल्टी कॉर्नर लेकिन आयलैंड के डिफेंस को भेद पाना मुश्किल स्कोर अब भी 1-0 से आयरिश टीम के पक्ष में।
तीसरा क्वॉर्टर खत्म हो चुका है, भारतीय टीम अब भी आयरलैंड से 1-0 से पीछे है। भारत के पास वापसी के लिए अब महज 15 मिनट बचे हैं।
44वां मिनट: भारत को तीसरे क्वॉर्टर में मिला दूसरा पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन गोल करने से फिर चूकी भारतीय टीम, स्कोर अब भी 1-0 से आयरलैंड के पक्ष में।
39वां मिनट: भारत को एक बार फिर से मिला पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन गोल दाग पाने में नाकाम, आयरलैंड अब भी 1-0 से आगे
30वां मिनट: दूसरे हाफ का खेल खत्म, आयरलैंड अब भी 1-0 से आगे, इस हाफ में कोई गोल नहीं हुआ।
25वां मिनट: भारत को मिला एक और पेनल्टी कॉर्नर लेकिन आयरिश गोलकीपर मैथ्यूज को भेद पाना मुश्किल, भारत अब भी 0-1 से पीछे।
-15वां मिनट: पहला क्वॉर्टर खत्म, आयरलैंड 1-0 से आगे।
END OF Q1| Ireland score first but the Indian Eves look threatening with some slick passing on the turf. Can Team India make up the deficit before HT?
IND 0-1 IRE#IndiaKaGame#HWC2018#INDvIRE
-भारत को मिला दूसरा पेनल्टी कॉर्नर लेकिन भारत ने एक फिर गोल का मौका गंवा दिया।
गोल!!! आयरलैंड ने 12वें मिनट में ली भारत पर 1-0 की बढ़त, डिएर्डे ड्यूक (Deirdre Duke) का शॉट गोलपोस्ट के अंदर।
12' Goal! Ireland draw first blood as Ana O'Flanagan uses her stick to deflect the set-piece attempt into the top-right.
IND 0-1 IRE#IndiaKaGame#HWC2018#INDvIRE
10 मिनट का खेल पूरा, भारतीय टीम ज्यादा हमलावर रही है लेकिन आयरिश डिफेंस भेदने में नाकाम। स्कोर 0-0
-भारत ने मौका गंवाया, पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागने से चूका, हन्नाह मैथ्यू ने आसानी से शॉट को बाहर कर दिया।
-पेनल्टी कॉर्नर! भारतीय टीम को मिला मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर।
-आयरलैंड के खिलाफ मैच के शुरुआती मिनटों में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की है।
-ग्रुप बी में भारत vs आयरलैंड मैच का पहला क्वॉर्टर शुरू हो गया है।
Just 1 hour to go until @IreWomenHockey take on India! Check out the starting line ups #HWC2018#GreenArmypic.twitter.com/iRpOEvcQug
— Irish Hockey (@irishhockey) July 26, 2018
Here’s how the Indian Women’s Team will line-up for their second game of the Vitality Hockey Women’s World Cup London 2018 against Ireland. Catch the action LIVE at 6:30 PM (IST) today on @StarSportsIndia 2/2HD, @hotstartweets and @ddsportschannel.#IndiaKaGame#HWC2018#INDvIREpic.twitter.com/aoQoZ5w6Oa
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 26, 2018
Indian Eves will hope to bag all three points and move closer to the next stage in their second match against Ireland at the Vitality Hockey Women's World Cup on 26th July. Watch LIVE at 6:30 PM (IST) on @StarSportsIndia 2/2HD, @hotstartweets and @ddsportschannel.#IndiaKaGamepic.twitter.com/qWADQClxH0
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 26, 2018
दुनिया की 16वें नंबर की टीम आयरलैंड अपने पिछले मैच में दुनिया की सातवीं नंबर की टीम यूएसए को 3-1 स हराकर आत्मविश्वास से लबरेज थी। इस जीत के साथ फिलहाल आयरलैंड की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है।