लाइव न्यूज़ :

हॉकी वर्ल्ड कप: ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना का विजयी अभियान जारी, न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

By भाषा | Updated: December 3, 2018 22:00 IST

अर्जेन्टीना ने इससे पहले स्पेन को 4-3 से हराया था जबकि न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में फ्रांस को 2-1 से शिकस्त दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देहॉकी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की लगातार दूसरी जीतन्यूजीलैंड को हराकर पूल-ए में शीर्ष पर पहुंचा अर्जेंटीना

भुवनेश्वर: ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सोमवार को यहां न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर पुरुष हाकी विश्व का क्वॉर्टर फाइनल में क्वालिफाई करने की ओर कदम बढ़ाए। अर्जेन्टीना की टीम मैच के दौरान हावी रही और गोल करने के अधिक मौके बनाए।

टीम की ओर से अगस्टिन मजिली (23वें मिनट), लुकास विला (41वें मिनट) और लुकास मार्टिनेज (55वें मिनट) ने गोल दागे जिससे टीम कलिंग स्टेडियम में पूल ए के मैच में तीन अंक हासिल करने में सफल रही। अर्जेन्टीना की टीम दो मैचों में दो जीत से छह अंक के साथ पूल ए में शीर्ष पर चल रही है।

न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। स्पेन और फ्रांस का एक-एक अंक है। अर्जेन्टीना ने इससे पहले स्पेन को 4-3 से हराया था जबकि न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में फ्रांस को 2-1 से शिकस्त दी थी।

पूल के अपने अंतिम मैच में छह दिसंबर को अर्जेन्टीना का सामना दुनिया की 20वें नंबर की टीम फ्रांस से होगी जबकि इसी दिन न्यूजीलैंड की टीम स्पेन के खिलाफ खेलेगी। अर्जेन्टीना ने मैच की तेज शुरुआत की और उसे पांचवें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही।

पहले क्वार्टर में इसके अलावा कोई बड़ा मौका नहीं बना। दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में अर्जेन्टीना की टीम बढ़त हासिल करने के करीब पहुंची लेकिन लुकास विला के प्रयास को गोलकीपर रिचर्ड जायस से नाकाम कर दिया। न्यूजीलैंड को 18वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के रूप में गोल करने का पहला मौका मिला लेकिन केन रसेल के ड्रैगफ्लिक को अर्जेन्टीना के गोलकीपर युआन विवाल्डी ने रोक दिया।

मध्यांत से सात मिनट पहले माजिली ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा गोल दागकर अर्जेन्टीना को बढ़त दिलाई। अर्जेन्टीना ने मध्यांतर के बाद भी दबदबा बनाए रखा। टीम को तीसरे क्वार्टर के पहले पांच मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैग फ्लिकर पेइलाट एक बार फिर गोल करने में नाकाम रहे। विला ने हालांकि 41वें मिनट में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्लेयर टेरेंट की गलती का फायदा उठाकर अर्जेन्टीना की ओर से दूसरा गोल दागा।

न्यूजीलैंड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद चौथे और अंतिम क्वार्टर में वापसी की कोशिश की। टीम को अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह भी बर्बाद गया। मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले अर्जेन्टीना को चौथे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिससे मार्टिनेज ने रिबाउंड पर गोल में बदलकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चत की।

टॅग्स :हॉकी वर्ल्ड कपन्यूज़ीलैंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

भारतSultan Azlan Shah Cup 2025: फाइनल में भारत, कनाडा को 14-3 से हराया, बेल्जियम से सामना होने की संभावना

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies T20I: कमाल का पलटवार, 3 रन से हराया, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने इंडीज को दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

क्रिकेटKane Williamson Retires: T-20 क्रिकेट से केन विलियमसन से लिया संन्यास, कहा अलविदा

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...