हॉकी: न्यूजीलैंड में टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित, 8 महीने बाद श्रीजेश की वापसी

By विनीत कुमार | Updated: January 8, 2018 20:51 IST2018-01-08T17:36:51+5:302018-01-08T20:51:57+5:30

न्यूजीलैंड में 17 जनवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बेल्जियम, जापान और मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी।

hockey india announced indian team for new zealand tournament Sreejesh back | हॉकी: न्यूजीलैंड में टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित, 8 महीने बाद श्रीजेश की वापसी

हॉकी टीम में श्रीजेश की वापसी

न्यूजीलैंड में 17 जनवरी से शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चोट के कारण बाहर चल रहे स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश की करीब 8 महीने बाद वापसी हुई है।  न्यूजीलैंड में 17 जनवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बेल्जियम, जापान और मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। भारतीय टीम का नेतृत्व 25 वर्षीय मिडफील्डर मनप्रीत सिंह करेंगे, वहीं चिंग्लेसाना सिंह कंगुजाम उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

श्रीजेश से साथ युवा गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक भी टीम में होंगे। पाठक 2016 में जूनियर विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 

टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा, 'टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों ही शामिल हैं। ये खिलाड़ी विश्व स्तरीय टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। यह साल हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल हम कई बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे। इसलिए, हमारा मुख्य लक्ष्य उच्च स्तरीय टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'

मरेन ने कहा कि टीम इस टूर्नामेंट को अप्रैल में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारी के एक अवसर के रूप में देख रही है। 

इस बीच, एचआई के हाई परफार्मेस डायरेक्टर डेविड जॉन ने कहा, 'इस टूर से हमारे कुछ युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा। इस टीम में शामिल चार खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेंगे।'

भारतीय टीम:

गोलकीपर: पी.आर. श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा

मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंग्लेसाना सिंह कंगुजाम (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, हरजीत सिंह, नीलकंठ शर्मा, सिमरनजीत सिंह, सतबीर सिंह 

फॉरवर्ड: दिलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अरमान कुरैशी 

Web Title: hockey india announced indian team for new zealand tournament Sreejesh back

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे