FIH Pro League: संघर्षपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया से 3-4 से हारा भारत

By भाषा | Updated: February 22, 2020 05:29 IST2020-02-22T05:29:47+5:302020-02-22T05:29:47+5:30

FIH Pro League: भारतीय हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग में एक संघर्षपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4-3 से हरा दिया

FIH Pro League: Australia Beat India 4-3 | FIH Pro League: संघर्षपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया से 3-4 से हारा भारत

एफआईएच प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया से 3-4 से हारा भारत

Highlightsएफआईएच प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-3 से दी मातभारत के लिए राजकुमार पॉल ने दो जबकि रुपिंदर पॉल ने एक गोल दागा

भुवनेश्वर: भारतीय टीम को एफआईएच प्रो लीग के पहले मैच में शुक्रवार को यहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। एफआईएच प्रो लीग में पदार्पण कर रहे भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ छह में से पांच अंक हासिल किये जबकि बेल्जियम के खिलाफ उसने 2-1 से जीत दर्ज करके तीन अंक अपनी झोली में डाले थे।

विश्व और यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम ने हालांकि दूसरे मैच में वापसी करके 3-2 से जीत दर्ज की थी। लेकिन मेजबान भारत को विश्व में नंबर दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और आखिर में करीबी मुकाबले में उसे हार मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डायलान वोदरस्पून (छठे मिनट), टॉम विकहैम (18वें मिनट), लाचलान शार्प (41वें मिनट) और जैकब एंडरसन (42वें मिनट) ने मैदानी गोल किये। भारत की तरफ से राजकुमार पॉल (36वें और 47वें) ने दो जबकि रुपिंदर पाल सिंह (52वें मिनट) ने गोल दागे। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में नौ अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि भारत के इतने ही मैचों में आठ अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कि उसे सबसे अधिक निर्मम हॉकी टीम क्यों माना जाता है। उसने पहले मौके को ही भुनाया और छठे मिनट में वोदरस्पून ने शार्प के पास पर खूबसूरत गोल किया। भारत ने इससे उबरने के प्रयास किये लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। विकहैम ने 18वें मिनट में एडी ओकेनडेन के पास पर गोल करके स्कोर दोगुना कर दिया। मध्यांतर तक आस्ट्रेलिया 2-0 से आगे था। भारत को तीसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन रुपिंदर का ड्रैग फ्लिक जैक हार्वी ने बचा दिया।

इसके एक मिनट बाद में राजकुमार ने रिबाउंड पर गोल किया। इसके तुरंत बाद आस्ट्रेलिया ने जवाबी हमला किया और पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने कोरी वेयर के शॉट को खूबसूरती से बचाया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया  ने दबाव बनाये रखा और दो मिनट के अंदर दो गोल करके 4-1 से मजबूत बढ़त हासिल कर दी। भारतीयों ने हालांकि हार नहीं मानी और राजकुमार ने 47वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया।

अंतिम हूटर बजने से आठ मिनट पहले रूपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की उम्मीद जगायी। अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश आखिर में भारत के बचाव में आये। उन्होंने एंडरसन और कर्ट लोवेट के प्रयासों को नाकाम किया। भारत को अंतिम क्षणों में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन रूपिंदर का शाट बाहर चला गया। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा। भाषा पंत नमिता नमिता

Web Title: FIH Pro League: Australia Beat India 4-3

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे