नई दिल्ली, 10 अप्रैल: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मंगलवार को अपने तीसरे मैच में मलेशिया को 2-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत के लिए ये दोनों ही गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागे। पहले मैच में पाकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से हराया था।
मलेशिया के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच के तीसरे ही मिनट में बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल करते हुए हरमनप्रीत ने भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन दूसरे क्वॉर्टर (16वें मिनट) में मलेशिया के लिए फैजल सारी ने गोल दागते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
इसी क्वॉर्टर के आखिरी मिनट (44वें मिनट में) हरमनप्रीत ने फिर से कमाल दिखाया और एक और गोल दागते हुए भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही। मलेशिया ने आखिरी क्वॉर्टर में बराबरी की कई कोशिशें कीं लेकिन भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
भारत अब अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा और जीत हासिल करते हुए ग्रुप में टॉप पर रहने की कोशिश करेगा, ताकि सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से न भिड़ना पड़े।