नई दिल्ली, 8 अप्रैल: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को ओलंपिक चैंपियन इंग्लैंड को हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए ये मैच 2-1 से अपने नाम किया।
अपना पहला मैच वेल्स के खिलाफ गंवाने के बाद से भारत ने मलेशिया को 4-1 से और अब इंग्लैंड को 2-1 से हराया है। भारतीय टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में क्वॉलिफाई करने के करीब पहुंच गई है। भारतीय महिला टीम पिछले दो कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान पांचवें स्थान पर रही थी।
इंग्लैंड ने मैच का पहला गोल मैच के पहले ही मिनट में दाग दिया। कप्तान एलैक्जेंडर डानसन ने पहले ही मिनट में इंग्लैंड को 1-0 से आगे कर दिया। इंग्लैंड ने ये बढ़त हाफ टाइम तक कायम रखी।
भारतीय टीम को वापसी का मौका तीसरे क्वॉर्टर में मिला, जब 41वें मिनट में नवनीत कौर ने कप्तान रानी रामपाल के पास पर गोल दागते हुए भारत को बराबरी दिलाई। इसके बाद भारत के लिए दूसरा गोल 47वें मिनट में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर से दागा और स्कोर 2-1 कर दिया।
भारतीय टीम ने इसके बाद बिना कोई गलती किए अंत तक ये स्कोर बनाए रखा और मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया। अब लगातार दो जीत के साथ ही भारत 6 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है।