एशियन गेम्स: रानी रामपाल होंगी समापन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक

By विनीत कुमार | Updated: September 1, 2018 19:42 IST2018-09-01T19:40:47+5:302018-09-01T19:42:54+5:30

रानी रामपाल के नेतृत्व में भारतीय टीम 18वें एशियन गेम्स के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

asian games 2018 rani rampal to be indian flag bearer in closing ceremony | एशियन गेम्स: रानी रामपाल होंगी समापन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक

रानी रामपाल (फाइल फोटो)

जकार्ता, 1 सितंबर: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल 18वें एशियन गेम्स के समापन समारोह में भारतीय दल की ओर से ध्वजवाहक होंगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रेसिडेंट नरिंदर बत्रा ने शनिवार को ये जानकारी दी। 

बत्रा अभी इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के भी प्रमुख हैं। एशियन गेम्स का समापन रविवार (2 सितंबर) को होने वाला है। बत्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'रानी कल के समारोह में ध्वज वाहक होंगी।'

रानी रामपाल के नेतृत्व में भारतीय टीम 18वें एशियन गेम्स के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी जहां उसे जापान से 2-1 से हार का सामना करते हुए सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारतीय महिला टीम 20 साल बाद एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

रानी 23 साल की हैं और चोट के बाद वापसी करते हुए एशियन गेम्स का हिस्सा बनी थीं। फाइनल में हार के बाद रानी भावुक भी नजर आई थीं। इससे पहले भारतीय महिला टीम इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी। 

वैसे, एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों में से 500 से ज्यादा स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में समापन समारोह के लिए ध्वजवाहक चुनने का काम काफी कुछ मेजबान देश में मौजूद एथलीटों पर निर्भर होता है। इससे पहले एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भारतीय दल की ओर से ध्वजवाहक थे। नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने में भी कामयाब रहे और एशियन गेम्स के जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया। 

Web Title: asian games 2018 rani rampal to be indian flag bearer in closing ceremony

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे