खाद्य तेल के सेवन में 10 प्रतिशत की कमी करें, पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, छोटे कदम भी बड़ा बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 20, 2025 11:34 IST2025-04-20T11:33:52+5:302025-04-20T11:34:35+5:30

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘विश्व यकृत दिवस को उपयुक्त खानपान एवं स्वस्थ जीवन जीने के आह्वान के साथ मनाने का सराहनीय प्रयास।

World Liver Day ​​​​​​​Reduce consumption edible oil 10 percent PM Modi posted Instagram small steps can also bring big changes | खाद्य तेल के सेवन में 10 प्रतिशत की कमी करें, पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, छोटे कदम भी बड़ा बदलाव

सांकेतिक फोटो

Highlightsइस वर्ष का इस दिवस का ध्येय वाक्य है:‘भोजन ही औषधि है।’स्वस्थ और तंदुरुस्त भारत का निर्माण करें।मोदी ने मोटापे को रोकने के लिए यही आह्वान किया था।

नई दिल्लीः विश्व यकृत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए तेल का सेवन कम करने और मोटापे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने जैसे छोटे कदम उठाने का आह्वान किया तथा फिट और स्वस्थ भारत के निर्माण पर बल दिया। हर साल विश्व यकृत दिवस मनाया जाता है जिसके तहत यकृत स्वास्थ्य और बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। इस वर्ष का इस दिवस का ध्येय वाक्य है:‘भोजन ही औषधि है।’

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘विश्व यकृत दिवस को उपयुक्त खानपान एवं स्वस्थ जीवन जीने के आह्वान के साथ मनाने का सराहनीय प्रयास। तेल का सेवन कम करने जैसे छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आइए, हम सब मिलकर मोटापे के बारे में जागरूकता बढ़ाकर एक स्वस्थ और तंदुरुस्त भारत का निर्माण करें।’’

प्रधानमंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के उस पोस्ट का जवाब दे रहे थे कि जिसमें लोगों से खाद्य तेल के सेवन में कम से कम 10 प्रतिशत की कमी लाने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लेने की अपील की गयी थी। पहले भी, मोदी ने मोटापे को रोकने के लिए यही आह्वान किया था।

नड्डा ने यह भी कहा, ‘‘आइए मोटापे और हमारे समाज पर इसके बढ़ते प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लें। साथ मिलकर हम ऐसे भविष्य की दिशा में काम करें जहां स्वस्थ जीवन शैली आदर्श हो तथा उसकी शुरुआत हम अपने खानपान से करें।’’ उन्होंने कहा कि जब भोजन को दवा के रूप में लिया जाता है तो छोटे-छोटे बदलाव बड़े परिणाम ला सकते हैं। 

Web Title: World Liver Day ​​​​​​​Reduce consumption edible oil 10 percent PM Modi posted Instagram small steps can also bring big changes

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे