World Health Day: बच्चों को हेल्दी और फिट रखने के लिए उन्हें जरूर खिलाएं ये 5 चीजें

By उस्मान | Published: April 6, 2018 09:55 AM2018-04-06T09:55:17+5:302018-04-06T09:56:38+5:30

बच्चों की डाइट में वो सभी चीजें होनी चाहिए जिससे उन्हें सारे वि‍टामिन, मिनरल्स और दूसरे पौष्ट‍िक तत्व मिल सकें।

world health day include these food in your child diet to prevent common diseases | World Health Day: बच्चों को हेल्दी और फिट रखने के लिए उन्हें जरूर खिलाएं ये 5 चीजें

World Health Day: बच्चों को हेल्दी और फिट रखने के लिए उन्हें जरूर खिलाएं ये 5 चीजें

बच्‍चों के विकास के लिए पोषणयुक्‍त आहार की ज्‍यादा जरूरत होती है। बच्चे खाना खाने में नखरे करते ही हैं। ऐसे में अक्सर उनका पोषण अधूरा रह जाता है लेकिन इस उम्र में पोषण की कमी भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। बच्चों के लिए सही डाइट चार्ट का होना जरूरी है नही तो वे बीमार पड़ सकते हैं। इसी उम्र में शारीरिक और मानसिक विकास होता है और अगर बच्चा जरूरी तत्व नहीं ले रहा है तो उसकी ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। बढ़ते बच्चों को प्रोटीन, विटमिन और मिनरल्स की भी ज्यादा जरूरत होती है। बच्चों की डाइट हमेशा पोषक तत्वों से भरपूर होनी चाहिए। उनकी डाइट में वो सभी चीजें होनी चाहिए जिससे उन्हें सारे वि‍टामिन, मिनरल्स और दूसरे पौष्ट‍िक तत्व मिल सकें। आप चाहें तो अपने बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए उसकी डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकती हैं। अगर आप अपने बच्चों को ठीक से पोषण देना चाहते है, तो आपको बच्चो का दिमाग पढ़ना होगा। आप डाइट में उनकी मनपसंद की चीजें शामिल करें। गाजियाबाद स्थित अटलांटा हॉस्पिटल में कंसल्टेंट पीडियाट्रिक डॉक्टर रोहित गुप्ता  आपको बता रहे हैं कि आपको बच्चों की डाइट का कैसे ध्यान रखना चाहिए।

1) डाइट चार्ट बनाएं

ध्यान रहे कि बच्चे के खाने में सही मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्‍स, कार्ब और फैट्स शामिल होने चाहिए। खाने के साथ बच्चो को दूध जरूर दें क्योकि इसमें आवश्यक पोषण होते हैं। जब भी बच्चो के लिए फूड चार्ट बना रहे हैं, तो उनकी पसंद की चीजें शामिल करें। 

2) लालच दें

अगर आपका बच्चा दूध न पीएं तो उसे कहे कि अगर वह दूध पी लेगा तो उसे टीवी देखने के मिलेगा। ऐसे में वे टीवी देखने के लालच में रोज शाम को दूध का इंतजार करेगा और दूध भी पी लेगा।

3) भोजन की सजावट

अगर आपका बच्चा सब्‍जियां नही खाता है, तो उसे ऑलिव ऑइल में फ्राई कर के ऑमलेट में रख कर दें या फिर रोटी में फोल्‍ड कर के खिला सकती हैं। 

4) जबरदस्ती ना करें

अगर आपके बच्‍चे को कोई सब्‍जी, अंडा या दूध खाने या पीने का मन नहीं है तो उसे न खिलाएं। पर अगर चाहें तो अंडे को पुडिंग में मिला कर खिलाएं या फिर दूध में हॉर्लिक्‍स मिला कर पिलाएं।

यह भी पढ़ें- एनीमिया से बचने के लिए ऐसी होनी चाहिए आपकी डाइट

डाइट में शामिल हों ये चीजें

1) दूध
दूध बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा होती है, जिससे हड्ड‍ियां मजबूत बनती हैं। साथ ही दूध में विटामिन ए, बी2 और बी12 भी होते हैं जो शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं।

2) अंडे
अंडे खाना बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए फायदेमंद है। इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है। अंडों में विटामिन डी, फैट और आयरन होता है जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है।

3) ब्रोकली
ब्रोकली में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, इससे बच्चों की हड्डि‍यां मजबूत होती है। हो सकता है आपके बच्चे को इसका स्वाद पसंद नहीं आए। ऐसे में आप अपने बच्चे को इसका सूप दे सकती हैं। या फिर दूसरी सब्ज‍ियों के साथ मिलाकर इसकी सब्जी तैयार कर सकते हैं।

4) ब्लू बैरी
ब्लू बैरी खाने में बहुत स्वादिष्ट और बच्चों के लिए बेहद हेल्दी होती है। इसमें विटामिन सी और बी, आयरन, फाइबर पाया जाता है जिससे हड्डि‍यां मजबूत होती हैं। ब्लू बैरी खिलानें में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि इसे बच्चे बड़े शौक से खाते हैं।

यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानिए हाइपरटेंशन से बचने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं

5) दही 
दही बढ़ते बच्चों के लिए एक जरूरी चीज है। दही हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाती है और ताकत भी देती है। दही को आप लस्सी के रूप में या फिर छाछ के रूप में अपने बच्चे को दे सकती हैं।

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: world health day include these food in your child diet to prevent common diseases

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे