लाइव न्यूज़ :

World Cancer Day 2018: महिलाओं में ये 7 लक्षण करते हैं कैंसर की ओर इशारा, कतई न करें नजरअंदाज

By धीरज पाल | Updated: February 3, 2018 18:03 IST

सांस लेने में तकलीफ या सांस लेते वक्त गले में परेशानी कैंसर के शीर्ष लक्षणों में से एक है। जिसे महिलाओं को कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

Open in App

हर रोग अपने आप में घातक होता है लेकिन कुछ रोग ऐसे होते हैं जिनका नाम लेते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, चेहरे पर मायूसी छा जाती है, जिंदगी गमगीन हो जाता है। कैंसर कुछ ऐसी तरह के रोगों में से एक है। कैंसर का शिकार एक आयु सीमा पर निर्धारित नहीं होता है। कैंसर 30 से अधिक आयु वाले लोगों को लक्षण पाया जाता है। कैंसर न केवल पुरुषों पर हावी होता है बल्कि इसकी शिकार अत्यधिक संख्या में महिलाएं भी होती हैं। 

कैंसर का रोग एकाएक या 1-10 दिन तक के बीच में नहीं होता है बल्कि यह धीरे-धीरे शरीर के अंदर फैलता है। कैंसर इससे पहले कैंसर आपके शरीर में फैले कि इसे खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान कर लें। 4  जनवरी को कैंसर दिवस है। इस मौके पर महिलाओं को कैंसर रोग से हमेशा के लिए छुटकारा पाना है तो उन्हें कुछ शुरुआती चेतावनियों या लक्षणों के बारे में जानना जरूरी होता है।

महिलाएं इन सात लक्षणों को कतई न करें इग्नोर 

1. सांस लेने में तकलीफसांस लेने में तकलीफ या सांस लेते वक्त गले में परेशानी कैंसर के शीर्ष लक्षणों में से एक है। इन लक्षणों की महिलाओं को कतई अनदेखी नहीं करनी चाहिए। यह फेफड़ों के कैंसर के पहले लक्षणों में से एक है। 2. सीने में दर्द गंभीर खांसी व खांसी के साथ कफ आए तो ये ल्यूकेमिया और फेफड़े के ट्यूमर के लक्षण होते हैं। छाती में दर्द फेफड़े के कैंसर का लक्षण होता है। 3. लगातार फीवर या संक्रमणबोन मैरो यानी अस्थि मज्जा में शुरू होने वाले रक्त कोशिकाओं का कैंसर ल्यूकेमिया का संकेत हो सकता है।  ल्यूकेमिया की वजह से मज्जा में असमान्य सफेद रक्त का उत्पादन करती है। जिससे शरीर की संक्रमण से लड़ने वाली क्षमताएं कम हो जाती है। 4. पेट जल्दी भर जानाभूख कम लगना या थोड़ा सा खाने के बाद ही पेट भर जाना भी ओवेरियन कैंसर का एक लक्षण है। इससे थकान और वज़न कम होने के समस्या होती है। 5. पेट में सूजन या पेट फूलनायदि आप 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिला हैं तो पेट के निचले भाग में पेट फूलना, अपचन, गैस बनना, मितली और हार्टबर्न आदि लक्षण ओवेरियन कैंसर के हो सकते हैं।6. हमेशा थकान महसूस होनाहमेशा थकान महसूस होना या सामान्य से अधिक नींद आना भी एक समस्या है और यह ऑवेरियन कैंसर का एक प्रारंभिक लक्षण है। 7. वजाइनल असामान्यता ब्लड स्पॉटिंग या मीनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना ओवेरियन कैंसर का खतरनाक लक्षण है। ऐसा तब होता है जब कैंसर आसपास के उतकों तक फैल जाता है।

टॅग्स :स्वास्थ्यकैंसरहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यकैंसर में लाभकारी होती है ये 'जईया मिर्ची', मधुमेह में भी है लाभकारी

स्वास्थ्यनाइट शिफ्ट में काम करने से महिलाओं में कैंसर का खतरा ज्यादा

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत