Covid-19 reinfection: इन 5 तरह के लोगों को दोबारा हो सकता है कोरोना, जानें दूसरी बार कोरोना होने के 5 लक्षण

By उस्मान | Published: February 6, 2021 03:33 PM2021-02-06T15:33:01+5:302021-02-06T15:33:01+5:30

एक व्यक्ति को दो बार भी हो सकता है कोरोना, जानिये दोबारा कोरोना होने के क्या लक्षण हैं

what is covid-19 reinfection, diseases that can trigger chances of coronavirus re-infections, symptoms of covid-19 reinfection in Hindi | Covid-19 reinfection: इन 5 तरह के लोगों को दोबारा हो सकता है कोरोना, जानें दूसरी बार कोरोना होने के 5 लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsदोबारा कोरोना होने के लक्षण हैं थोड़े अलगकई रोग बढ़ा सकते हैं कोरोना का जोखिमदोबारा कोरोना होने पर क्या करें

कोरोना वायरस एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो ठीक हुए मरीज को दोबारा अपनी चपेट में ले सकती है। कई अध्ययन इस बात की पुष्टि करते हैं कि कोरोना से उबर चुके किसी व्यक्ति को यह वायरस दोबारा भी प्रभावित कर सकता है। 

अब सवाल यह है कि कोरोना से ठीक होने के बाद अगर कोई व्यक्ति हेल्दी डाइट ले रहा है, सभी बचाव और चिकित्सीय नियमों का पालन कर रहा है, तो क्या फिर भी उसे दोबारा कोरोना वायरस का खतरा होता है? 

इस पर डॉक्टरों का मानना है कि एक बार वायरस के संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुछ लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है यानी उनके शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है जिससे वो आसानी से दोबारा कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।

बीएमजे केस रिपोर्ट्स में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, पहली बार कोरोना की चपेट में आने के बाद सार्स-को-2 वायरस के खिलाफ एंटीबाडी लेवल में गिरावट होने से जोखिम बढ़ सकता है। पहली बार इसके लक्षण गंभीर जबकि दूसरी बार हल्के लक्षण हो सकते हैं। 

कोरोना वायरस दोबारा किन लोगों को हो सकता है

डायबिटीज के रोगी
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपको दोबारा कोरोना वायरस होने के चांस अधिक हैं। इसका कारण यह है कि ऐसे लोगों को इम्यूनिटी सिस्टम आम लोगों की तुलना में कमजोर होता है। 

थायराइड के मरीज
थायरॉइड एक और ऐसी बीमारी है जो आपको कोरोना वायरस रिइन्फेक्शन के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती है। 

मोटापा
मोटापे से आपको कई स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। अब कोरोना वायरस भी इसके खतरे में शामिल हो गया है। ऐसे लोगों को कोरोना से संक्रमित होने की खतरा अधिक है।

आयु
कोरोना वायरस आपकी उम्र के हिसाब से भी आप पर हमला कर सकता है। डब्लूएचओ के अनुसार, अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस के पुन: संक्रमण होने की अधिक संभावना है। आपकी उम्र के साथ आपकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और इस तरह आप फिर से संक्रमण का शिकार हो जाते हैं।

पुराने श्वसन संबंधी रोग
कोरोना वायरस आपके श्वसन अंगों पर हमला करता है और इस प्रकार यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि पुरानी सांस की बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को कोरोना वायरस पुन: संक्रमण की अधिक संभावना हो सकती है।

दूसरी बार कोरोना पर होने पर लक्षण

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, किसी व्यक्ति को दोबारा कोरोना वायरस होने पर उसे सांस लेने में कठिनाई, मांसपेशियों में दर्द और जोर-जोर से सांस लेना जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे कुछ मरीजों को श्वसन विफलताएं भी विकसित हो सकती हैं।

दोबारा संक्रमित होने वाले एक मरीज का खून पतला होने के कारण उसमें श्वसन संबंधी समस्याएं देखी गई, जो मुख्य रूप से पहली बार कोरोना के उपचार में उपयोग की जाने वाली विभिन्न दवाओं के कारण हुआ होगा। 

Web Title: what is covid-19 reinfection, diseases that can trigger chances of coronavirus re-infections, symptoms of covid-19 reinfection in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे