तेजी से वजन कम करने के लिए ऐसे खाएं संतरा

By उस्मान | Published: March 26, 2018 11:24 AM2018-03-26T11:24:13+5:302018-03-26T11:24:13+5:30

एक संतरे में लगभग 3.1 ग्राम फाइबर होता है। फाइबर से आपका पेट काफी लंबे समय तक भरा रहता है।

Weight Loss Tips in Hindi: how to use orange for weight loss fast | तेजी से वजन कम करने के लिए ऐसे खाएं संतरा

तेजी से वजन कम करने के लिए ऐसे खाएं संतरा

मोटापा एक गंभीर एक समस्या है जिससे आपको कई बीमारियों का खतरा हो सकता है। अगर आप मोटापा कम कर रहे हैं, तो संतरा आपके लिए बेस्ट फ्रूट साबित हो सकता है। बेशक वजन कम करने के लिए वर्कआउट और बेहतर डाइट की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप संतरे का सही तरह इस्तेमाल करें, तो आपका मोटापा कम हो सकता है। 

आपको बता दें कि संतरे को रोजाना की डाइट में शामिल करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें बड़ी मात्रा में फाइबर, सोडियम और विटामिन ए पाया जाता है। कम कैलोरी होने की वजह से इससे आपको वजन कम करने में मदद मिल सकती है। बेशक सीधे तौर पर संतरा खाने से आपका वजन कम नहीं हो सकता लेकिन इसके नियमित और सही सेवन से मोटापे को कंट्रोल किया जा सकता है।   

पोषक तत्वों का भंडार है संतरा

संतरे में विटामिन एक, विटामिन सी, कैल्शियम, विटामिन बी6 और मैग्नीशियम होता है। यह आपके मसूड़ों और जीभ को भी साफ करता है। साथ ही पाचन शक्ति को बढ़ाता है और आंतों को भी शुद्ध करता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, संतरा आपका मोटापा कम करने में मदद कर सकता है। न्यूट्रिशनिश्ट प्रियांशी भटनागर से जानते हैं संतरे से आपको कैसे वजन कम करने में मदद मिल सकती है। 

1) कम कैलोरी

संतरे में अन्य स्नैक्स की तुलना में काफी कम कैलोरी होती है। एक आलू चिप्स के पैकेट में 154 ग्राम कैलोरी होती है जोकि एक संतरे से दोगुना होता है। लिहाजा जितना लाभदायक संतरा आपके लिए हैं उतना चिप्स नहीं है। तो अगली बार चिप्स खाने की बजाए संतरा खाने को प्राथमिकता दीजिए।

2) फाइबर का भंडार है संतरा

दरअसल संतरे में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जोकि आपकी पाचन शक्ति को काफी बेहतर करता है। एक संतरे में तकरीबन 3.1 ग्राम फाइबर होता है। फाइबर से आपका पेट काफी लंबे समय तक भर जाता है। ऐसे में अगर आप एक संतरा खाने से एक घंटे पहले खाएं तो संतरे का फाइबर आपके पेट आसानी से भर देगा, जिससे की आपको अधिक खाना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- वजन कम करने के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं, घर पर ही करें ये 5 वर्कआउट

संतरे को ऐसे करें डाइट में शामिल

हर दिन सुबह खाली पेट और दोपहर में दो गिलास संतरे का जूस पीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। सुबह नाश्ता करने से आधा घंटा पहले एक गिलास जूस पीना चाहिए और जबकि दो घंटे बाद दूसरा गिलास पीना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि डिब्बाबंद जूस ना पिएं। 

इस बात का रखें खास ध्यान

सिर्फ संतरे से आपका मोटापा कम नहीं हो सकता है। इसलिए आपकी अपनी डाइट में कुछ और चीजों को शामिल करना चाहिए, जिससे कि आप अपना वजन कम कर सके। आपको अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- 1 हफ्ते में ऐसे घटाएं 3 किलो वजन

इन चीजों को करें डाइट में शामिल
फली और मूंगफली
सब्जी और फल
चोकर समेत गेंहू का आटा, कच्ची चीनी
सोड़ा और कॉफी ना पिएं
ब्लैक टी और ग्रीन टी पीएं
मीठा खाने से बचें
हमेशा समय पर खाएं
फल और सब्जियों व सलाद का होना 
खूब पानी पिएं

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Weight Loss Tips in Hindi: how to use orange for weight loss fast

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे