शरीर में इस एक चीज की कमी से आपको हो सकती हैं 25 बीमारियां, तुरंत खाना शुरू करें 10 चीजें

By उस्मान | Published: January 7, 2020 05:39 PM2020-01-07T17:39:57+5:302020-01-07T17:39:57+5:30

विटामिन बी12 की कमी के कारण आपको चलने में परेशानी के अलावा सांस लेने में समस्या और एनीमिया की शिकायत हो सकती है। 

Vitamin B12 deficiency: causes, signs and symptoms, risk factors and prevention tips, food to eat and avoid | शरीर में इस एक चीज की कमी से आपको हो सकती हैं 25 बीमारियां, तुरंत खाना शुरू करें 10 चीजें

शरीर में इस एक चीज की कमी से आपको हो सकती हैं 25 बीमारियां, तुरंत खाना शुरू करें 10 चीजें

स्वस्थ रहने के लिए शरीर को विटामिन की जरूरत होती है। यही वजह है कि डॉक्टर भी सभी तरह के विटामिन्स को शरीर के लिए आवश्यक बताते हैं। हेल्दी और फिट रहने के लिए वैसे सभी विटामिन जरूरी हैं लेकिन विटामिन बी12  शरीर के लिए कुछ ज्यादा जरूरी है। इसके सबसे बड़ी वजह यह है कि विटामिन बी12 शरीर खुद नहीं बना सकता है।

विटामिन बी12, हमारे शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले रेड ब्लड सेल्स (आरबीसी) के लिए काफी महत्वपूर्ण पोषक तत्व होता है। इसके अलावा यह तंत्रिका ऊतकों के स्वास्थ्य और उचित कामकाज के लिए भी जरूरी होता है। 

विटामिन बी12 के लिए खाद्य पदार्थों पर निर्भर होना पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि देश में विटामिन की कमी से करीब 45 फिसदी आबादी पीड़ित है। विटामिन बी12 की कमी के कारण आपको चलने में परेशानी के अलावा सांस लेने में समस्या और एनीमिया की शिकायत हो सकती है।

विटामिन बी12 की कमी के लक्षण
विटामिन बी12 की कमी के लक्षणों में मुख्यतः त्वचा का पीला पड़ जाना, जीभ में दाने या फिर लाल पड़ जाना, मुंह में छाले होना, स्पर्श में संवेदना में कमी, आंखो की रोशनी कम होना, याददाश्त में कमी, किसी चीज का निर्णय लेने में समस्या होना, डिमेंशिया, डिप्रेशन, अधिक कमजोरी या सुस्ती आना, सांस फूल जाना, सिरदर्द, कान बजना, भूख कम लगना, ज्यादा ठंड लगना आदि शामिल हैं। 
 
इनके अलावा नर्व डैमेज, कमजोरी और थकान, सुन्न होना, धुंधली दृष्टि, बुखार, पसीना आना, चलने में कठिनाई, पाचन तंत्र के साथ समस्याएं, स्मृति, निर्णय और समझ में गिरावट आदि भी इसके लक्षण हो सकते हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। 

विटामिन बी12 कम होने के कारण
विटामिन बी12 एक ऐसा तत्व है जो सिर्फ मांस, मछली, दूध या डेयरी उत्पाद से ही प्राप्त होती है। अगर इनका सेवन आप नहीं करते है तो आपको विटामिन बी 12 की कमी हो सकती है। अगर आप शराब का सेवन ज्यादा करते हैं तो आपको विटामिन बी12 कमी की समस्या होती है।​​​​ पेट या फिर छोटी आंत के किसी हिस्सों को हटाने के लिए ऑपरेशन होना।

विटामिन बी12 से बचाव
अगर आप चाहते है कि आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी न हो तो इसके आप अधिक मात्रा में डेयरी उत्पादों का सेवन करें। इसके अलावा मछली, मीट, टर्फी, चिकन आदि का सेवन करें। हरी सब्जियों में विटामिन बी12 नहीं होता है। जिसके कारण शाकाहारी लोगोम को विटामिन बी12 की समस्या अधिक होती है। 

विटामिन बी12 के लिए शाकाहारी चीजें
शाकाहारियों के लिए अपने विटामिन बी 12 का सेवन बढ़ाने के लिए दही, कम वसा वाला दूध, प्लांट बेस्ड मिल्क, पनीर, अंडे, सेरेल्स और खमीर आदि का सेवन बढ़ाना चाहिए। 

कब जाए डॉक्टर के पास
वैसे तो हर 3-4 माह में विटामिन बी12 का टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आपको ऊपर दिए हुए लक्षणों में कुछ आपके शरीर में नजर आ रहे है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Web Title: Vitamin B12 deficiency: causes, signs and symptoms, risk factors and prevention tips, food to eat and avoid

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे