वायरल बुखार और डेंगू बुखार को बिना साइड इफेक्ट जड़ से खत्म करती हैं ये 6 चीजें

By उस्मान | Published: October 25, 2018 11:25 AM2018-10-25T11:25:20+5:302018-10-25T11:25:20+5:30

इन दिनों वायरल फीवर और डेंगू फीवर के से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में खांसी सर्दी, बुखार, आंख से पानी, तेज सिरदर्द और बदन दर्द से पीड़ित मरीजों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है।

viral fever and dengue fever sign symptoms and home remedies, treatment | वायरल बुखार और डेंगू बुखार को बिना साइड इफेक्ट जड़ से खत्म करती हैं ये 6 चीजें

फोटो- पिक्साबे

सर्दियों का मौसम जल्द ही दस्तक देने वाला है। मौसम में परिवर्तन होने से इंसान का इम्यून सिस्टम थोड़ा कमजोर हो जाता है, जिसके कारण वायरस से शरीर जल्दी संक्रमित हो जाता है। इन दिनों वायरल फीवर और डेंगू फीवर के से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में खांसी सर्दी, बुखार, आंख से पानी, तेज सिरदर्द और बदन दर्द से पीड़ित मरीजों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के मशहूर जरनल फिजिशियन डॉक्टर अजय लेखी आपको बता रहे हैं कि आप डेंगू फीवर और वायरल फीवर से कैसे राहत पा सकते हैं।  

वायरल फीवर
आमतौर पर वायरल फीवर के लक्षण आम फीवर जैसे ही होते हैं लेकिन इसको नजर अंदाज करने पर व्यक्ति की हालत काफी गंभीर हो सकती है। वायरल बुखार ठीक होने में 5-6 दिन भी लग जाते हैं। फीवर के शुरुआती तौर में गले में दर्द, थकान, खांसी जैसी समस्या होती है। जिसको नजरअंदाज करने पर इसका वायरस शरीर में आसानी से पनपने लगता है। बड़ों के साथ यह वायरल फीवर बच्चों में भी तेजी से फैलता है।

वायरल फीवर के लक्षण
वायरल होने से वाले शरीर में कुछ इस तरह के लक्षण दिखते हैं जैसे, गले में दर्द, खांसी, सिर दर्द थकान, जोड़ों में दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त होना, आंखों का लाल होना और माथे का बहुत तेज गर्म होना आदि। बड़ों के साथ यह वायरल फीवर बच्चों में भी तेजी से फैलता है।

- बुखार रहना
- चक्कर आना या फिर ठंड लगना।
- सिरदर्द व मांसपेशियों में दर्द होना।
- नाक बंद रहना या इसका बहना।
- गले में दर्द, खांसी, उल्टी और दस्त होना।
- कभी-कभी शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना।

वायरल फीवर से राहत पाने के लिए घरेलू उपचार

1) तुलसी के पत्तों का काढ़ा 
अगर आप या आपके घर में कोई वायरल फीवर से पीड़ित है, तो आपको तुरंत तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीना शुरू कर देना चाहिए। तुलसी के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं। इसके एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण वायरल फीवर से बचाने में सहायक हैं।  

2) धनिया चाय
धनिया के बीज में पाएथोन्यूट्रीएंश होते हैं जिनसे शरीर को विटामिन मिलता है और आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बनता है। इसके अलावा इसके एंटीबायोटिक गुण वायरल फीवर से लड़ने में मददगार हैं।

3) चावल का पानी 
लोग चावल के पानी का प्राचीन काल से वायरल फीवर के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। इसके सेवन से आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होता है। इतना ही नहीं इसके अन्य पोषक तत्व आपको कई रोगों से बचाने से सहायक हैं। 

डेंगू फीवर
बारिश का मौसम जारी है और इन दिनों डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का अधिक खतरा होता है। अगर आप डेंगू का इलाज करा रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको सही होने में मदद मिल सके। डेंगू होने पर तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और खसरा जैसी गंभीर समस्याएं होती हैं। किसी ने सही कहा है इलाज से सुरक्षा हमेशा बेहतर होती है। डेंगू के मरीजों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

डेंगू फीवर के लक्षण
डेंगू में बुखार बहुत तेज होता है और इसके साथ ही कमजोरी चक्कर भी आता रहता है। कुछ लोगों को चक्कर आने की वजह से बेहोशी छा जाती है। रोगी के मुंह का स्वाद बदल जाता है और उसे उल्टियां भी आती हैं। सिरदर्द, बदन दर्द और पीठ के दर्द की भी शिकायत होती है।

- तेज बुखार
- शरीर पर लाल चकत्ता पड़ना
- सिर, हाथ-पैर और बदन में तेज दर्द
- भूख न लगना
- उल्टी-दस्त आदि की शिकायत होना 

डेंगू फीवर से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय

1) संतरा
संतरा आवश्यक पोषक तत्वों और विटामिन से भरा होता है। यह विटामिन सी का भंडार है जो एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है। संतरे में फाइबर की मात्रा भी अधिक होती है जिससे अपच का खतरा कम होता है। अगर आप डेंगू से जल्दी आराम पाना चाहते हैं, तो संतरा जरूर खायें।

2) पपीता
पपीते में कई औषधीय गुण हैं। अध्ययन से पता चलता है कि पपीते के बीज एडीस मच्छर के लिए जहरीले हैं। अन्य अध्ययनों में निष्कर्ष निकाला गया है कि पपीता डेंगू रोगियों में तेजी से प्लेटलेट बढ़ाता है। आपको बस कुछ पपीते की पत्तियों को निचोड़कर रस निकालना है और डेंगू से राहत पाने के लिए रोजाना दो बार इसका रस पीना है। 

3) खिचड़ी 
स्वादिष्ट अनाज या दलिया दुनिया भर में एक लोकप्रिय नाश्ता है। फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर खिचड़ी खाने से आपको बीमारी से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसे निगलना और पचाना आसान है। जब आप डेंगू से पीड़ित होते हैं, तो खिचड़ी जरूर याद रखें।

Web Title: viral fever and dengue fever sign symptoms and home remedies, treatment

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे