COVID-19 symptoms in kids: कैसे पता चलेगा कि मेरे छोटे बच्चे को कोरोना वायरस हो चुका है, फिर मुझे क्या करना चाहिए ?

By उस्मान | Published: November 6, 2020 12:35 PM2020-11-06T12:35:28+5:302020-11-06T12:43:51+5:30

बच्चों में कोरोना वायरस : जानिये बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण क्या है, बचाव और देखभाल के तरीके

Symptoms of coronavirus in children : How to i know if my child has coronavirus symptoms, covid-19 prevention and precaution tips for kids in Hindi | COVID-19 symptoms in kids: कैसे पता चलेगा कि मेरे छोटे बच्चे को कोरोना वायरस हो चुका है, फिर मुझे क्या करना चाहिए ?

बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsसर्दी-फ्लू और कोरोना के लक्षणों को लेकर कंफ्यूज न हों कोरोना के तीन बड़े लक्षणों की पहचान जरूरीबच्चों का रखें विशेष ध्यान

कोरोना वायरस अब बिना लक्षणों के भी तेजी से फैल रहा है। यही वजह है कि दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अधिकतर लोग कोरोना के लक्षणों को आम सर्दी या फ्लू के लक्षण समझ लेते हैं और आधे लोगों को लक्षण महससू ही नहीं होते हैं। नतीजन ऐसे लोग कोरोना संक्रमण को तेजी से बढ़ाने का काम करते हैं। 

सबसे ज्यादा परेशानी पेरेंट्स को झेलनी पड़ रही है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि छोटे बच्चों में कोरोना की कैसे पहचान की जाए। जाहिर है बच्चे अक्सर आम सर्दी या फ्लू के लक्षणों से पीड़ित रहते हैं। यह कैसे मालूम किया जाए कि उनके लक्षण सर्दी-फ्लू के हैं या कोरोना वायरस के। 

एनएचएस डॉट यूके के अनुसार, कोरोना वायरस के तीन सबसे बड़े लक्षण होते हैं और अगर किसी को यह भी लक्षण पाए जाते हैं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। कोरोना के अधिकतर लोगों में इनमें से एक लक्षण जरूर पाया जाता है।

पहला लक्षण है तेज बुखार होना। इसका मतलब है कि आप अपनी छाती या पीठ पर छूने पर गर्म महसूस करेंगे (आपको अपने तापमान को मापने की आवश्यकता नहीं है)। 

दूसरा लक्षण है एक नई और लगातार खांसी होना। इसका मतलब है कि एक घंटे से अधिक समय तक खांसी रहना, या 24 घंटे में 3 या अधिक बार खांसी के झटके आना (यदि आपको आमतौर पर खांसी रहती है, तो इस मामले में यह सामान्य से अधिक खराब हो सकता है)। 

तीसरा लक्षण है गंध या स्वाद की कमी। इसका मतलब है कि आपने देखा है कि आप कुछ भी सूंघ या स्वाद नहीं ले सकते हैं। या आपको सामान्य से अलग गंध या स्वाद आ रहा है।

लक्षण जानने के बाद क्या करें

अगर आपको ऊपर बताये गए तीन लक्षणों में से एक भी महसूस होता है, तो आपको तुरंत कोरोना वायरस का टेस्ट कराना चाहिए। जब तक आपका रिजल्ट नहीं आ जाता, तब तक आपको सबसे अलग रहना चाहिए। माना जाता है कि अधिकतर मामलों में कोरोना के लक्षण खुद ठीक हो जाते हैं, लेकिन लक्षणों के बिगड़ने पर आपको तुरंत अस्पताल जाना चाहिए।  

Is It a Cold or the Flu? Learn the Differences | Allina Health

इस बात का रखें ध्यान

जाहिर है अगर आपके बच्चे में इनमें से कोई लक्षण है तो उसे अलग नहीं रखा जा सकते है। ऐसे मामले में आपको परिवार में से किसी व्यक्ति को उसके साथ रहना चाहिए। इस दौरान आप दोनों को किसी तीसरे सदस्य से नहीं मिलना चाहिए। 

बच्चों के लक्षणों पर रखें नजर

- ध्यान रहे अगर बच्चा 3 महीने से कम उम्र का है और उसका तापमान 38 सेल्सियस या इससे अधिक नहीं होना चाहिए  
- अगर बच्चा 3 से 6 महीने का है, तो उसका तापमान 39 सेल्सियस या इससे अधिक नहीं होना चाहिए 
- इस बात का ध्यान रखें कि बुखार के साथ उसे अन्य लक्षण हैं, जैसे कि दाने तो नहीं हैं 
- ध्यान रखें कि तापमान 5 दिनों या उससे अधिक समय तक तो नहीं रहता है 
- डिहाइड्रेशन का ध्यान रखें कि वो बार-बार पेशाब तो नहीं कर रहा 

भारत में कोरोना के मामले 84 लाख पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 47,638 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,11,724 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 670 नए लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 1,24,985 है।

Web Title: Symptoms of coronavirus in children : How to i know if my child has coronavirus symptoms, covid-19 prevention and precaution tips for kids in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे