कोरोना वायरस रोधी एंटीबाडी शरीर में 60 दिन से अधिक समय तक रह सकते है: अध्ययन

By भाषा | Published: September 7, 2020 03:28 PM2020-09-07T15:28:24+5:302020-09-07T15:28:24+5:30

सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि एंटीबॉडी शरीर में कितने दिन रह सकते हैं

study says Antibodies Against Coronavirus Stay In Body For At Least 60 Days | कोरोना वायरस रोधी एंटीबाडी शरीर में 60 दिन से अधिक समय तक रह सकते है: अध्ययन

कोरोना वायरस टेस्ट

Highlightsठीक हो चुके व्यक्ति के शरीर में एंटीबाडी कम से कम 60 दिन तक रह सकते हैंयह इस पर निर्भर करता है कि मरीज कब संक्रमित हुआ थासर्वेक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की पुनः जांच की जाएगी

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने के 60-80 दिन बाद तक उसके शरीर में एंटीबाडी विद्यमान रहते हैं। दिल्ली के एक प्रमुख अस्पताल में पांच महीने से अधिक समय तक कराए गए सीरो सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई। सर्वेक्षण में पाया गया कि ठीक हो चुके व्यक्ति के शरीर में एंटीबाडी कम से कम 60 दिन तक रह सकते हैं। 

अध्ययन के अनुसार यह इस पर निर्भर करता है कि मरीज कब संक्रमित हुआ था या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था। सीरो सर्वेक्षण, मैक्स अस्पताल और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान (आईजीआईबी) द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया था। 

आईजीआईबी के वैज्ञानिक शांतनु सेनगुप्ता ने कहा कि यह पता लगाने के लिए कि कोविड-19 के मरीज के ठीक होने के बाद उसमें एंटीबाडी कब तक रह सकते हैं, सर्वेक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की पुनः जांच की जाएगी। सीरो जांच के लिए कुल 780 नमूनों का इस्तेमाल किया गया जिनमें अस्पताल के कर्मचारी और महामारी के दौरान अस्पताल जाने वाले लोग शामिल थे। 

सेनगुप्ता ने कहा, 'हमारे अध्ययन में इसकी पुष्टि हुई है कि कोरोना वायरस रोधी एंटीबाडी शरीर में 60 दिन से अधिक समय तक रह सकते है। इससे संक्रमण से ठीक होने और पुनर्संक्रमित होने की प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी। हमारे शरीर में एंटीबाडी कितने समय तक रह सकते हैं, इस दिशा में और अधिक अध्ययन किए जाने की आवश्यकता है। 

भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले 42,04,613 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 1,016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 71,642 हो गई है। 

एक दिन में 90,802 नए मामले
 देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है जबकि इनमें से 32,50,429 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर सोमवार को 77.30 प्रतिशत हो गई। 

मरने वालों की दर और घटकर 1.70 प्रतिशत हुई
केंद्रीय  कोविड-19 से मरने वालों की दर और घटकर 1.70 प्रतिशत हो गई है। डेटा के मुताबिक देश में 8,82,542 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो कुल मामलों का 20.99 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी।

Web Title: study says Antibodies Against Coronavirus Stay In Body For At Least 60 Days

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे