वैज्ञानिक बना रहे हैं 'सेक्सी पौधे', आपका यह काम हो जाएगा बहुत आसान

By उस्मान | Published: June 29, 2018 11:25 AM2018-06-29T11:25:08+5:302018-06-29T11:25:08+5:30

जरा सोचिए अगर कोई पौधा कीड़ों में यौन आकर्षण पैदा कर उन्हें मार डाले तो कैसा रहे।

Sexy plants to play important role in killing harmful pesticides to protect crops | वैज्ञानिक बना रहे हैं 'सेक्सी पौधे', आपका यह काम हो जाएगा बहुत आसान

वैज्ञानिक बना रहे हैं 'सेक्सी पौधे', आपका यह काम हो जाएगा बहुत आसान

फसल में कीड़े लगने से बचाने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है। यह तरीका बहुत पुराना है और इससे फसल को नुकसान होने के साथ-साथ इंसान की सेहत को भी खतरा होता है। फसल को कीड़ों से बचाने के लिए वैज्ञानिक एक ऐसी नई तकनीक पर काम कर रहे हैं जिसे जानने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे। जरा सोचिए अगर कोई पौधा कीड़ों में यौन आकर्षण पैदा कर उन्हें मार डाले तो कैसा रहे। जी हां, आपने सही पढ़ा स्पेन के वैज्ञानिक कुछ ऐसे ही पौधे तैयार कर रहे हैं, जो फसल पर लगने वाले कीड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे और उन्हें मार डालेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे फसल को कोई नुकसान नहीं होगा। चलिए जानते हैं क्या है यह तकनीक- 

क्या है यह तकनीक

बीबीसी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्ञानिकों ने यह साबित कर दिया है कि वे पौधों में अनुवांशिक बदलाव कर उससे फेरोमोन्स नामक रसायन पैदा कर सकते हैं। फेरोमोन्स वहीं रसायन पदार्थ है जिसे मादा कीड़े नर कीड़ो को आकर्षित करने के लिए निकालती हैं। इस प्रोजेक्ट को 'ससफायर' नाम दिया गया। इस तकनीक के जरिए 'सेक्सी पौधों' को विकसित किया जाएगा। इस नए अविष्कार का मकसद उन पौधो को कीड़ों से बचाना है जिनकी बाज़ार में बहुत अधिक कीमत होती है। 

सिर्फ मर्दाना ताकत ही नहीं बढ़ाती, कैंसर, मोटापा, हार्ट अटैक से भी बचाती है यह हरी सब्जी

कीड़े मारने के लिए ऐसे काम करेगी यह तकनीक

सोचिए कि कोई पौधा इस काबिल हो जाए कि वह कीड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करे और जब कीड़ा उन पर बैठे तो वह मर जाए। फसल बचाने के लिए यह बेहद कारगर तरीका हो सकता है। जिस जगह फसल लगाई गई है उसके बाहर ऐसे पौधे लगाए जाएंगे जो कीड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करें और उन पर बैठकर मर जाएं। इन पौधों को 'सेक्सी पौधों' का नाम दिया जाएगा।

डेंगू मरीज की प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए क्या सच में असरदार है बकरी का दूध और पपीते के पत्ते?

महंगी है ये तकनीक

नवारो के मुताबिक, यह तकनीक तो पहले से इस्तेमाल की जा रही है लेकिन इसमें बहुत अधिक खर्च आता है। नवारों ने कहा कि इसकी कीमत कई बार 23 हज़ार डॉलर से 35 हजार डॉलर और कभी-कभी तो 117 हजार डॉलर प्रतिकिलो तक पहुंच जाती है। इसका मतलब यह है कि फसल को कीड़ों से बचाने के लिए यह लागत बहुत ज्यादा है।

सेक्सी पौधे बनने में लगेंगे पांच साल

एक रिपोर्ट के अनुसार, ससफायर प्रोजेक्ट की समयसीमा तीन साल तय की गई है। उसके बाद इस बात का आंकलन किया जाएगा कि अलग-अलग कंपनियां इस प्रोजेक्ट में कितनी दिलचस्पी दिखाती हैं। फिलहाल इसे पूरा होने में पांच साल तो लग ही जाएंगे।

(फोटो- सांकेतिक फोटो, पिक्साबे)  

Web Title: Sexy plants to play important role in killing harmful pesticides to protect crops

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे