सेक्स के दौरान उत्तेजित होकर कभी न करें ये काम, पार्टनर की हो सकती है मौत

By उस्मान | Published: October 5, 2018 05:09 PM2018-10-05T17:09:12+5:302018-10-05T17:09:12+5:30

सेक्स के दौरान ऐसा करने से ब्लड क्लोट्स बनने के खतरा होता है और इससे ब्लड फ्लो के जरिए आगे बढ़ सकता है। अगर यह दिमाग और दिल में पहुंच जाए तो घातक साबित हो सकता है। इससे आपको हार्ट अटैक, पैरालिसिस यहां तक कि मौत का खतरा भी हो सकता है।   

sex tips things you didn't know about love bites or hickey | सेक्स के दौरान उत्तेजित होकर कभी न करें ये काम, पार्टनर की हो सकती है मौत

सेक्स के दौरान उत्तेजित होकर कभी न करें ये काम, पार्टनर की हो सकती है मौत

सेक्स संबंध के दौरान पार्टनर द्वारा एक दूसरे को हिकी (hickey) यानी लव बाइट देना आम बात है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा उत्तेजित होकर लव बाइट करना मौत का कारण बन सकता है? लव बाइट से मौत होने का एक मामला हाल ही में सामने आया है। मेक्सिको के एक 17 वर्षीय लड़के जूलियो माशियास गोंज़ालेज़ की मृत्यु हो गई क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उसकी मृत्यु से कुछ घंटे पहले उसे लव बाइट दी थी। 

दरअसल प्रेमिका से लव बाइट मिलने के बाद लड़के को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा। इसकी वजह यह थी कि लव बाइट की वजह से उसे ब्लड क्लॉट यानी रक्त के थक्के की शिकायत सामने आई जिस वजह से उसके ब्रेन में ब्लड फ्लो कम हो गया और उसे स्ट्रोक का सामना करना पड़ा। अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद कुछ घंटों बाद जब वो अपने परिवार के साथ डिनर कर रहा था, तो उसे ऐंठन होने लगी। लव बाइट के कारण मौत होने के यह पहला मामला नहीं है। साल 2011 में न्यूजीलैंड में भी एक 44 वर्षीय महिला की लव बाइट के बाद स्ट्रोक से मौत हो गई थी। 

लव बाइट से खतरा क्यों? 
इस संबंध में डॉक्टर कहते हैं कि गर्दन पर लव बाइट से न सिर्फ ब्लड क्लॉट बनने के खतरा रहता है बल्कि धमनियों को भी नुकसान पहुंच सकता है। दिल्ली के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर विनोद रैना के अनुसार, त्वचा पर बहुत ज्यादा जोर से लव बाइट करने से ब्लड क्लोट्स बनने के खतरा होता है और इससे ब्लड फ्लो के जरिए आगे बढ़ सकता है। अगर यह दिमाग और दिल में पहुंच जाए तो घातक साबित हो सकता है। इससे आपको हार्ट अटैक, पैरालिसिस यहां तक कि मौत का खतरा भी हो सकता है।   

लव बाइट से जुड़ी हैरान करने वाली बातें
सेक्स के दौरान ज्यादा उत्तेजित होकर किस करते समय पार्टनर की गर्दन, स्तन या जांघों पर काटने को प्यार की भाषा में लव बाइट कहा जाता है। बेशक यह आपके लिए फन हो लेकिन इस रोमांटिक हरकत से आपके पार्टनर की मौत भी हो सकती है। लव बाइट से जुड़े ऐसे ही कुछ हैरान कर देने वाली बातें- 

1) ओरल हर्पीज़ का खतरा
अगर आपके साथी को ओरल हर्पीज़ है, तो उसके किस करते समय दांत काटने से वायरस आपकी बॉडी में जा सकता है। इससे आपके मुंह के अंदर और गले में छाले हो सकते हैं।

2) आयरन की कमी
अगर आपके पार्टनर द्वारा बहुत प्यार से काटने पर भी आपकी स्किन पर निशान पड़ जाता है, तो समझ लें कि आपको आयरन और विटामिन सी की कमी है। एनीमिया के लक्षणों में स्किन पर बहुत आसानी से चोट का निशान बनना भी शामिल है। इसलिए आपको आयरन की कमी के लिए ब्लड टेस्ट कराना चाहिए।

Web Title: sex tips things you didn't know about love bites or hickey

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे