टूथपेस्ट से हो सकता है मलेरिया का इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल

By उस्मान | Published: July 11, 2018 05:39 PM2018-07-11T17:39:38+5:302018-07-11T17:39:38+5:30

घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाला टूथपेस्ट भी आपके लिए इस भयंकर बीमारी से लड़ने में सक्षम हो सकता है। 

scientist' discovers toothpaste could help fight malaria | टूथपेस्ट से हो सकता है मलेरिया का इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल

टूथपेस्ट से हो सकता है मलेरिया का इलाज, ऐसे करें इस्तेमाल

मलेरिया एक मच्छर जनित गंभीर बीमारी है। यह प्रचलित संक्रामक रोगों में से एक है। इस रोग से हर साल विश्वभर में करोंड़ों लोग प्रभावित होते है, जिनमें से लाखों लोगों की मृत्यु तक हो जाती है। मलेरिया एक परजीवी रोगाणु से होता है, जिसे प्लाज्मोडियम कहते हैं। ये रोगाणु 'एनोफिलीज' जाति के मादा मच्छर में होते हैं और जब यह किसी व्यक्‍ति को काटते हैं, तो उसके खून की नली में मलेरिया के रोगाणु फैल जाते हैं। मलेरिया के लिए मेडिकल जगत में कई इलाज मौजूद हैं लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाला टूथपेस्ट भी आपके लिए इस भयंकर बीमारी से लड़ने में सक्षम हो सकता है। 

अपने नाखूनों को देखकर ऐसे जानें आप हैं किस बड़ी बीमारी से पीड़ित

क्या कहती है रिसर्च

जर्नल साइंटिफिक में प्रकाशित ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा की गई एक रिसर्च के अनुसार, टूथपेस्ट आपको बड़ी भयंकर बीमारी से बचाने में सक्षम है। टूथपेस्ट की मदद से मलेरिया को ठीक किया जा सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, टूथपेस्ट के निर्माण के दौरान रिएक्शन से टूथपेस्ट में एक ऐसा तत्व का जन्म होता है, जो मलेरिया के कीटाणुओं से लड़ने के लिए काफी सक्षम होता है। 

सोरायसिस से जुड़ी ये 5 बातें जाननी हैं जरूरी, इलाज में मिलेगी मदद

टूथपेस्ट कैसे है सहायक?

रिसर्च में सामने आया की टूथपेस्ट में ट्राइक्लोजन नामक तत्व पाया जाता है, जो मलेरिया पैरासाइट विशेष रूप से डीएचएफआर नामक सक्रिय एंजाइम पर हमला करता है और मलेरिया के कीटाणु के वृद्धि को आसानी से रोक देता है। हालांकि शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि इसका इफेक्ट आपके शरीर में ईएनएआर और डीएचईआर पर सीधा प्रभाव डालता है, इसलिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके मलेरिया को ठीक न करें क्योंकि इससे किडनी खराब हो सकती है। 

हफ्ते में सिर्फ 5 दिन गर्म पानी से नहाने से नहीं होंगी ये दो जानलेवा बीमारी

नई क्रांति साबित होगा ट्राईक्लोजन

मलेरिया के इलाज के लिए कई तरह की दवाई मौजूद है लेकिन इनके जीवाणु बढ़ते दौर पर इतने मजबूत होते जा रहे हैं कि इन दवाइयों का इन पर कोई असर नहीं रहा, जिस वजह से हर कई हजार से ज्यादा लोग मलेरिया के उपचार न हो पाने के कारण मारे जाते हैं। एक तरह से मलेरिया से लड़ने के लिए ट्राईक्लोजन की खोज एक नई क्रांति साबित होगी। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: scientist' discovers toothpaste could help fight malaria

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे