COVID medicine: भारत में कोरोना वायरस की नई दवा लॉन्च, एक खुराक की कीमत करीब 60 हजार रुपये

By उस्मान | Published: May 24, 2021 01:41 PM2021-05-24T13:41:05+5:302021-05-24T13:51:25+5:30

इस दवा को दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने मिलकर लॉन्च किया है

Roche India and Cipla launched the COVID-19 antibody cocktail Casirivimab and Imdevimab in India | COVID medicine: भारत में कोरोना वायरस की नई दवा लॉन्च, एक खुराक की कीमत करीब 60 हजार रुपये

कोरोना की दवा

Highlightsइस दवा को दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने मिलकर लॉन्च किया हैप्रत्येक खुराक की कीमत 59,750 रुपये होगीएक फुल पैक की कीमत सभी टैक्स को मिलाकर 1,19,500 रुपये

कोरोना वायरस महामारी के बीच दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने 24 मई को भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए एंटीबॉडी कॉकटेल Casirivimab और Imdevimab को लॉन्च किया है। एंटीबॉडी कॉकटेल का पहला बेच तुरंत उपलब्ध होगा जबकि दूसरा बैच जून के मध्य तक उपलब्ध कराया जाएगा।

कुल मिलाकर इनसे दो लाख मरीजों का इलाज किया जा सकता है क्योंकि भारत में इसके एक लाख पैक उपलब्ध होंगे और प्रत्येक पैक से दो रोगियों का उपचार हो सकता है।

सभी टैक्स को मिलाकर प्रत्येक खुराक की कीमत 59,750 रुपये होगी। इसमें इस तरह एक फुल पैक की कीमत सभी टैक्स को मिलाकर 1,19,500 रुपये है। प्रत्येक पैक दो रोगियों का इलाज कर सकता है।

सिप्ला देश भर में अपनी मजबूत वितरण क्षमता का लाभ उठाकर उत्पाद का वितरण करेगी। यह दवा प्रमुख अस्पतालों और कोरोना उपचार केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध होगी।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने हाल ही में एंटीबॉडी कॉकटेल के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) जारी किया था।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4454 लोगों की मौत

देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 4,454 लोगों की मौत हो गई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है। देश में अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। 

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। 

Web Title: Roche India and Cipla launched the COVID-19 antibody cocktail Casirivimab and Imdevimab in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे