Rickets: जानिये बच्चों में अचानक क्यों बढ़ने लगे हड्डियों की बीमारी 'सूखा रोग' के मामले, लक्षण और बचाव

By उस्मान | Updated: August 4, 2021 16:23 IST2021-08-04T16:23:28+5:302021-08-04T16:23:28+5:30

लॉकडाउन की वजह से बच्चों में यह बीमारी बढ़ने लगी है, जानिये इससे बचने के उपाय

Rickets: causes, sign and symptoms, prevention and medical treatment of Rickets in Hindi | Rickets: जानिये बच्चों में अचानक क्यों बढ़ने लगे हड्डियों की बीमारी 'सूखा रोग' के मामले, लक्षण और बचाव

सूखा रोग के कारण और बचाव

Highlightsलॉकडाउन की वजह से बच्चों में यह बीमारी बढ़ने लगी हैहड्डियों से जुड़ी है यह बीमारी विटामिन डी, कैल्सियम और फास्फोरस की कमी से होती है

दिल्ली के एक निजी अस्पताल के अनुसार पिछले साल से ही राजधानी में सूखा रोग यानी रिकेट्स (Rickets) के मामले बढ़ रहे हैं और संपन्न परिवार के बच्चे भी हड्डियों की इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर (आईएसआईसी) ने कहा कि उसके पास पिछले एक साल से हर महीने रिकेट्स के करीब 12 मामले आ रहे हैं, जो इस बीमारी में 300 प्रतिशत की वृद्धि है। इन मरीजों की उम्र 2 से 12 साल की है। 

रिकेट्स या सूखा रोग क्या है और क्यों होता है  ?

रिकेट्स या सूखा रोग बच्चों में होने वाली हड्डियों की बीमारी है जो विटामिन डी, कैल्सियम और फास्फोरस की कमी से होती है। इसमें हड्डियों में दर्द, हड्डियों का कमजोर होना या नरम पड़ना और अन्य विकृतियां आ जाती हैं। 

रिकेट्स के लक्षण

सेंटर द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'पिछले एक साल से अस्पताल में हर महीने औसतन 12 बच्चे आ रहे हैं, जिन्हें हड्डियों या जोड़ों में दर्द की शिकायत होती है और जांच में उनके रिकेट्स से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। 

अस्पताल ने कहा, 'माता-पिता को भी इस बीमारी की जानकारी नहीं है और वे बच्चे को हमारे पास तब लाते हैं जब रीढ़ की हड्डी, पेल्विस या पैरों में दर्द या कमजोरी के कारण बच्चों को रोजमर्रा की गतिविधियों में दिक्कत आने लगती है। 

रिकेट्स के कारण

डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक घर के भीतर रहने, सूर्य की रोशनी शरीर पर नहीं पड़ने के कारण शरीर में विटामिन डी की कमी हो रही है और इस कारण उन्हें रिकेट्स हो रहा है। 

डॉक्टरों ने कुपोषण को इसका कारण मानने से इंकार कर दिया।' सेंटर के डॉक्टरों ने कहा कि कोविड लॉकडाउन से पहले रिकेट्स से पीड़ित जो बच्चे अस्पताल आते थे, वे ज्यादातर गरीब परिवारों से होते थे और उनमें बीमारी का कारण कुपोषण था, लेकिन अब संपन्न परिवारों के बच्चों में भी रिकेट्स हो रहा है। 

कुछ बच्चों के शरीर में इससे विकृति भी पैदा हो सकती है, जैसे पैरों या घुटनों का मुड़ जाना। डॉक्टर सुरभित रस्तोगी ने कहा कि सूर्य की रोशनी विटामिन डी का सबसे बड़ा स्रोत है और इन बच्चों पर उसका अच्छा प्रभाव हुआ है। 

रिकेट्स से बचने का उपाय

बयान के अनुसार, डॉक्टर ने कहा, 'भारत जैसे उष्णकटिबंधिय देश में रिकेट्स सामान्य बीमारी नहीं है क्योंकि यहां सूर्य की रोशनी पर्याप्त मात्रा में है। कोविड लॉकडाउन से पहले, हमें महीने में रिकेट्स के तीन-चार मामले मिलते थे, उनमें से ज्यादातर गरीब परिवार के होते थे और कुपोषण उनकी बीमारी का कारण होता था।' 

डॉक्टरों ने कहा, लेकिन पिछले एक साल में बच्चों का बाहर निकलना लगभग बंद हो गया है जिससे उन्हें प्राकृतिक रूप से विटामिन डी मिलना बंद हो गया है। इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय बच्चों को सूर्य की रोशनी दिखाना है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Rickets: causes, sign and symptoms, prevention and medical treatment of Rickets in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे