गर्भावस्था के आखिरी महीनों में दिन छोटे रहने पर हो सकता है अवसाद

By भाषा | Published: September 29, 2018 07:44 AM2018-09-29T07:44:34+5:302018-09-29T07:44:34+5:30

 अध्ययन में शामिल महिलाओं में अवसाद का 30 प्रतिशत जोखिम पाया गया।

Pregnancy Care: Last stage of pregnancy and its complications | गर्भावस्था के आखिरी महीनों में दिन छोटे रहने पर हो सकता है अवसाद

गर्भावस्था के आखिरी महीनों में दिन छोटे रहने पर हो सकता है अवसाद

ऐसी महिलाएं जिनकी गर्भावस्था के आखिरी महीनों के दौरान दिन छोटे रहते हैं और उन्हें सूरज की रोशनी कम मिल पाती है, उन्हें प्रसव के बाद अवसाद पैदा होने का ज्यादा खतरा होता है। भारतीय मूल की एक वैज्ञानिक के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में यह पाया गया है।

यह अध्ययन ‘जर्नल ऑफ बिहेवियरल मेडिसिन’ में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन सूरज की रोशनी और अवसाद के बीच संबंधों के बारे में पहले से मौजूद जानकारी के अनुरूप है।

अमेरिका स्थित सान जोस स्टेट यूनिवर्सिटी की दीपिका गोयल और उनके सहकर्मियों ने जो पता लगाया है, वह चिकित्सकों के लिए जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विटामिन डी की मात्रा बढ़ाने की सलाह देने में मददगार हो सकता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने अध्ययन में शामिल की गई 293 महिलाओं से मिली सूचना का विश्लेषण किया। अमेरिका के कैलिफोर्निया से अध्ययन में शामिल की गई ये सभी महिलाएं पहली बार मां बनी थीं।

ये भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में आपकी इस भूल के कारण डायबिटीज का शिकार हो सकता है शिशु

उनकी गर्भावस्था के आखिरी तीन महीनों के आंकड़ों को शामिल किया गया। इसमें महिलाओं की उम्र, उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति और वे कितने घंटे सोती हैं जैसे कारकों को शामिल किया गया।

 अध्ययन में शामिल महिलाओं में अवसाद का 30 प्रतिशत जोखिम पाया गया।

Web Title: Pregnancy Care: Last stage of pregnancy and its complications

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे