Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana: 1 मई से शुरू होगी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना', मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज

By उस्मान | Published: March 27, 2021 03:58 PM2021-03-27T15:58:11+5:302021-03-27T22:33:38+5:30

यह योजना राजस्थान में शुरू होगी और इसके लिए 1 अप्रैल से पंजीकरण शुरू होगा

Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana: Rajasthan universal health scheme to begin May 1, benefits, facts, how to registration for Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana in Hindi | Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana: 1 मई से शुरू होगी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना', मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना

Highlightsयह योजना राजस्थान में शुरू होगी योजना के लिए 1 अप्रैल से पंजीकरण शुरू होगा गरीबों को पांच लाख रुपये का तक बीमा कवर

राजस्थान सरकार अपनी महत्वाकांक्षी सार्वभौम स्वास्थ्य बीमा कवरेज योजना 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना' (Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana) एक मई से शुरू करेगी जिसके लिए पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना नाम की एक नई योजना की घोषणा की है। इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य राज्य के गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है। 

देश के गरीब लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती किसी बीमारी या महामारी के चलते अपने इलाज को कराने की होती है। क्योंकि गरीब व्यक्ति के पास दो वक्त के भोजन जितना पैसा भी बहुत मुश्किल से जुड़ पाता है तो ऐसी स्थिति में संकट के समय इलाज कराने के लिए उनके पास अधिक धन नहीं होता।

पांच लाख का रुपये तक का फ्री इलाज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बजट 2021-22 में इसकी घोषणा की थी। इस  के तहत राज्य के सभी परिवारों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष की कैशलैस चिकित्सा बीमा सुविधा दी जाएगी। 

गहलोत ने यहां विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हम एक मई से यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू करने जा रहे हैं जिसके लिए पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू होगा।' 

एक मई से हो सकती है लागू

उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को बजट पेश करते समय गहलोत ने राज्य में 'यूनिर्वसल हेल्थ स्कीम' लागू करने की घोषणा की थी। बाद में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा था कि यह ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना’ इस साल मजदूर दिवस पर एक मई से लागू हो जाएगी। 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना योजना के लाभ

इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ केवल राज्य के गरीब एवं कमजोर लोगों के लिए ही उपलब्ध है। पात्र लाभार्थी परिवारों के आकार एवं आयु सीमा पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है।

कोरोना संक्रमण के चलते यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है तो वह भी इसके तहत अपना मुफ्त इलाज करा सकता है। इस योजना के तहत आने वाले सभी अस्पतालों में लाभार्थी पांच लाख रुपये तक का इलाज कैशलेस एंड पेपरलेस करा सकेंगे।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में आवेदन कैसे करें

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू कर दी जाएगी। राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना 2021 के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इस बारे में भी अभी कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana: Rajasthan universal health scheme to begin May 1, benefits, facts, how to registration for Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे