मोबाइल फोन पर हो सकते हैं 'सार्वजनिक शौचालय' से ज्यादा बैक्टीरिया, त्वचा को पहुंचा सकते हैं नुकसान, पिंपल्स की बन सकते हैं वजह
By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2023 09:28 IST2023-04-28T09:19:56+5:302023-04-28T09:28:32+5:30
मोबाइल फोन क्या आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं? अमेरिका की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. मामिना तुरेगैनो ने अपने एक वीडियो में इसे लेकर करने वाली बातें कही है। उनके अनुसार कई बार आपके फोन पर एक सार्वजनिक शौचालय से ज्यादा बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं।

त्वचा को नुकसान पहंचा सकता है आपका मोबाइल फोन! (प्रतिकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: टिकटॉक प्लेटफॉर्म पर 'डॉक्टर मामिना' के उपनाम से मशहूर अमेरिका की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. मामिना तुरेगैनो (Dr. Mamina Turegano) ने खुलासा किया कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के तरीके आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने अपने एक वीडियो क्लिप में इस बात को समझाया है। उन्हें टिकटॉक के माध्यम से लगभग 10 लाख यूजर्स लोग फॉलो करते हैं।
उन्होंने वीडियो में बताया कि मोबाइल फोन हर समय बैक्टीरिया से ढके रहते हैं। कभी-कभी तो सार्वजनिक बाथरूम से अधिक दूषित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोन का दैनिक उपयोग और बात करते समय इसे चेहरे पर रखने से बैक्टीरिया त्वचा में जा सकते हैं। इससेर त्वचा की कुछ समस्याएं जैसे पिंपल्स आदि हो सकते हैं।
डॉ. मामीना ने फ़ोन पर चिपके बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए फ़ोन को लगातार साफ़ करने और उसे वाइप्स से या साबुन के पानी में डूबा हुए कपड़ा, या फिर अल्कोहल जिसकी सघनता 70% से अधिक हो, उससे पोंछने की सलाह दी।