लाइव न्यूज़ :

लगातार एक जगह बैठकर करते रहते है काम तो हो जाए सावधान, हार्ट प्रॉब्‍लम-कैंसर के हो सकते है शिकार, फिट रहने के लिए हर 1 घंटे में करे यह काम

By आजाद खान | Updated: August 6, 2022 17:15 IST

जानकारों की माने तो अगर कोई ज्यादा देर तक एक जगह बैठे रहता है तो उस में हार्ट प्रॉब्‍लम और कैंसर का खतरा 80 फीसदी बढ़ जाता है। वहीं दूसरी और एक्टिव रहने वालों में यह समस्या नहीं पाई गई है और उन्हें फिट और यंग देखा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देएक जगह बैठे रहना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है। इससे आपको हार्ट प्रॉब्‍लम और कैंसर जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए आपको हमेशा एक्‍सरसाइज और वॉक करते रहना चाहिए।

Sitting For Long Time Health Issues: वर्क फ्रॉम होम और हमारे वर्क कल्चर के कारण लोग ज्यादा देर तक एक जगह बैठे रह रहे है। इससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपके इस तरीके से काम करने के कारण आप को कई बीमारियां भी हो रही है। ऐसे में आइए जानते है ज्यादा देर तक बैठे रहने से हमें क्या-क्या समस्या हो सकती है। 

जेएएमए ऑन्‍कोलॉजी की रिसर्च के अनुसार, अगर कोई ज्यादा देर तक एक जगह बैठे रहता है तो उस में हार्ट प्रॉब्‍लम और कैंसर का खतरा 80 फीसदी बढ़ जाता है। वहीं दूसरी और एक्टिव रहने वालों में यह समस्या नहीं पाई गई है और उन्हें फिट और यंग देखा गया है। 

आपको बता दें कि एक जगह बैठ रहने से आपको कई समस्याएं हो सकती है। ऐसे में ये कौन-कौन सी समस्याएं होती है, आइए एक-एक करके जानते है। 

1. उम्र हो जाता है कम (Early Death)

वेब एमडी के अनुसार, जो कोई आधा दिन बस बैठे ही रहता है तो ऐसे में उसकी उम्र कम हो सकती है। उसे और भी गंभीर बीमारियां हो सकती है। ऐसे व्यक्ति में हार्ट प्रॉब्‍लम, कैंसर और मोटापे जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती है। 

यानी इसका मतलब यह हुआ कि जो लोग एक्‍सरसाइज और वॉकिंग नहीं करते है, उनकी उम्र कम हो जाती है और वह लंबे समय तक नहीं जीते है। 

2. डिमेंशिया के भी हो सकते शिकार (Dementia)

जो कोई लगातार बैठे रहते है, उन में डिमेंशिया जैसी मानसिक समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में इन लोगों को बैठने के साथ एक्‍सरसाइज और वॉक करते रहना चाहिए। इससे वह फिट और फाइन रहेंगे। 

3. डीवीटी की समस्‍या  (DVT Problem)

ऐसा भी देखा गया है कि जो लोग ज्यादा देर तक एक जगह बैठे रहते है तो ऐसे में उनके पैरों में ब्‍लड क्‍लॉट हो जाता है। इससे उन्हें चलने में काफी दिक्कत होती है। यही नहीं पैर लटकाकर बैठना और फिर पैरों को नहीं हिलाने से भी आप में यह समस्या बढ़ सकती है। इस समस्या को डीवीटी कहते है। 

इससे बचने के लिए बीच-बीच में चलते रहना चाहिए और हमेशा एक्‍सरसाइज और वॉक भी करना चाहिए। इससे शरीर सही और स्वस्थ रहता है। 

4. हो सकता है आपको हार्ट प्रॉब्‍लम्‍स (Heart Problem)

आपके लगातार एक जगह बैठे रहने से आपको दिल की बीमारी भी हो सकती है। जब कभी भी कोई एक जगह लगातार बैठे रहता है तो ऐसे में उसकी बॉडी में ब्‍लड सर्कुलेशन कम होने लगता है, जिसकारण उस में दिल की समस्या होने लगती है। 

यही कारण है कि कम उम्र वाले लोगों में कार्डियक अरेस्‍ट जैसी समस्या ज्यादा देखी जाती है। ऐसे में आप हमेशा एक्‍सरसाइज और वॉक करते रहे। 

5. हो सकते है आप मोटा (Weight Gain Issue)

एक जगह लगातार बैठे रहने से आपका वजन बढ़ भी सकता है। ऐसे में होता क्या है कि आप एक जगह बैठे रह जाते है जिस कारण आपका बॉडी हिलता नहीं और शरीर में कोई हलचल नहीं होती है। हिलते या चलते रहने से पूरा बॉडी हिलता है और आपकी एक्‍सरसाइज होती रहती है, लेकिन एक जगह बैठे रहने से आपका बॉडी फैलने लगता है जिस कारण आप मोटापे के शिकार हो जाते है। 

इसलिए अगर कोई हर एक घंटे में 10 मिनट का वॉक करता है तो ऐसे में वह फिट रह सकता है और वह सभी समस्याओं से बच भी सकता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।) 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सMental Healthफिटनेस टिप्सवीमेन हेल्थ टिप्समेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत