Omicron News: क्या चिट्ठियों और पार्सल के जरिए फैल रहा खतरनाक ओमीक्रोन? जानें इस देश के चौंकाने वाले दावे पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

By आजाद खान | Published: January 27, 2022 02:48 PM2022-01-27T14:48:20+5:302022-01-27T14:49:50+5:30

जानकारों का कहना है कि ओमीक्रोन का वायरस नमी वाले ड्रॉपलेट या बूंदों से फैलता है और वह सूखने के बाद संक्रामक होना बंद हो जाता है।

Is Corona-Omicron virus present in Letter and Parcels know what experts say on china claims about omicron spread | Omicron News: क्या चिट्ठियों और पार्सल के जरिए फैल रहा खतरनाक ओमीक्रोन? जानें इस देश के चौंकाने वाले दावे पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Omicron News: क्या चिट्ठियों और पार्सल के जरिए फैल रहा खतरनाक ओमीक्रोन? जानें इस देश के चौंकाने वाले दावे पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Highlightsओमिक्रोन को लेकर चीन ने एक नया दावा किया है।उसके मुताबिक, विदेश से आए चिट्ठियों और पार्सल से चीन में ओमिक्रोन फैल रहा है। इस पर जानकारों ने अपना तर्क दिया है।

Is Coronavirus-Omicron present in Letter and Parcels?: एक तरफ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जहां कोरोना और ओमीक्रोन तबाही मचा रहा है, वहीं इस बीच चीन एक पर एक दावें कर रहा है। हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि चीन ने यह दावा किया था कि उसके देश में ओमिक्रोन की एंट्री विदेश से आने वाली चिट्ठियों और पार्सल के जरिए से हुई है। चीन के इस दावें ने जानकारों के कान खड़े कर दिए है। उनका कहना है कि एक तरफ चीन यह दावा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह इस बात को शुरू से नकारता है कि कोरोना की शुरुआत बुहान से हुई है। ऐसे में आज यह जानने की कोशिश करेंगे कि चीन के दावे में कितना दम है और क्या सच में कोरोना और ओमीक्रोन चिट्ठियों और पार्सल से फैल रही है।

क्या है चीन का दावा (China Claim On Omicron Spread)

चीन ने यह दावा किया है कि उसके देश में चिट्ठियों और पार्सल के आने के चलते ओमीक्रोन का मामला सामने आया है। उसने अपने दावे में कहा कि हाल ही में कनाडा से आए एक पार्सल को एक महिला ने लिया है। इसके बाद महिला को ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। चीन ने यह भी दावा किया है कि उस महिला का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है फिर भी वह इससे संक्रमित हो गई थी। इस बारे में यह भी कहा गया है कि वह पार्सल कनाड़ा से होकर हॉन्गकॉन्ग के रास्ते चीन पहुंचा था। 

चीन के इस दावे पर क्या कहना है जानकारों का (What Experts Says on China Claim for Omicron Spread)

जानकारों का कहना है कि चीन के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में महामारी विज्ञान के शिक्षक प्रो डेविड हेमैन के अनुसार, इतनी दूर सफर करने के बाद वायरस के जिंदा होने का क्या सबूत है। उनके मुताबिक, अगर पार्सल में ओमीक्रोन होता तो वह वायरस इतने देर तक जिंदा नहीं रहता। इस बात को साबित करने के लिए डेविड ने कहा कि वायरस नमी वाले ड्रॉपलेट या बूंदों से फैलता है और सूखने के बाद संक्रामक होना बंद हो जाता है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि उस पार्सल में कोई वायरस नहीं था।

Web Title: Is Corona-Omicron virus present in Letter and Parcels know what experts say on china claims about omicron spread

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे