ये 13 लक्षण दिखते ही समझ लेना शरीर में होने लगी खून की कमी, तुरंत खाना शुरू कर दें ये 15 चीजें

By उस्मान | Published: November 27, 2019 10:30 AM2019-11-27T10:30:52+5:302019-11-27T11:02:40+5:30

भारत 15-19 साल की 56 फीसदी लड़कियां और 30 फीसदी लड़के एनीमिया यानी खून की कमी से पीड़ित

Iron deficiency or anemia signs and symptoms, food and diet to get rid anemia | ये 13 लक्षण दिखते ही समझ लेना शरीर में होने लगी खून की कमी, तुरंत खाना शुरू कर दें ये 15 चीजें

ये 13 लक्षण दिखते ही समझ लेना शरीर में होने लगी खून की कमी, तुरंत खाना शुरू कर दें ये 15 चीजें

यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत 15-19 साल की 56 फीसदी लड़कियां और 30 फीसदी लड़के एनीमिया यानी खून की कमी से पीड़ित हैं। शरीर में खून की कमी जरूरी पोषक तत्व आयरन की वजह से होती है। यही वजह है कि डॉक्टर खून की कमी से बचने के लिए आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह देते हैं।

एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति के शरीर में रेड ब्लड सेल्स काउंट कम हो जाता है या हीमोग्लोबिन लेवल कम हो जाता है, जिससे ऑक्सीजन ले जाने के लिए उनके रक्त की क्षमता प्रभावित होती है। महिलाओं के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन 12 ग्राम प्रति डेसीलीटर (जी / डीएलएल) और पुरुषों में 13 ग्राम / डीएल है।

खून की कमी के संकेत और लक्षण

शरीर में खून की कमी के कई संकेत और लक्षण हैं जिनमें मुख्यतः बहुत जल्दी थकान महसूस होना, किसी काम में फोकस नहीं कर पाना, चेहरे का फीका और पीला व आंखों के नीचे का हिस्सा लाल होना, पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग ना होना व दर्द ज्यादा होना, सांस फूलना, बाल झड़ना, नाखूनों का सफेद होना, ब्लड प्रेशर कंट्रोल नहीं रहना, हमेशा घबराहट होना, दिल की धड़कन तेज होना, पैरों में कमजोरी महसूस होना, हमेशा सिर दर्द महसूस होना आदि शामिल हैं।

खून की कमी के कारण

एक्सपर्ट मानते हैं कि खून की कमी का सबसे बड़ा कारण गलत खान-पान है। हालांकि महिलाओं में पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग और प्रेग्नेंसी में ब्लड लॉस होना भी इसके कारण हो सकते हैं। इसके अलावा आयरन की कमी, पेट में इंफेक्शन, कैल्शियम का अधिक सेवन, पोषक तत्वों की कमी, किसी वजह से खून बहना, फॉलिक एसिड की कमी, कैंसर और बार-बार गर्भ धारण करना भी एनीमिया का कारण बनता है।

जवान लड़कियों में खून की कमी के कारण

जवान लड़कों की तुलना में लड़कियों को एनीमिया का अधिक जोखिम होता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। पहला कारण यह है कि लड़कियां पीरियड्स के दौरान अधिक मात्रा में हर महीने रक्त खो देती हैं और कई लड़कियां लड़कों की तुलना में कम लाल मांस खाती हैं। इसके अलावा लड़कियों की खराब डाइट का असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है। आजकल लड़कियां आयरन वाले खाद्य पदार्थों जैसे मीट, अंडे, सेरेल्स आदि का कम सेवन कर रही हैं। 

खून की कमी से बचने के लिए ऐसा हो आपका डाइट प्लान

खून की कमी से बचने के लिए आपको अपनी डाइट में अनार, सेब, संतरा पालक,टमाटर या चुकंदर का जूस, गुड़ व मूंगफली, आंवला का रस, गिलोय, ब्रोकोली, अंजीर सूखे मेवे, गाजर, डार्क चॉकलेट, राजमा और चने जैसी चीजों को शामिल करना चाहिए। 

एक्सरसाइज भी है जरूरी

एक्सपर्ट मानते हैं कि खून की कमी से बचने के लिए आपको रोजाना एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। एक्सरसाइज से न सिर्फ लाल रक्त कोशिकाएं बढ़ाने में मदद मिलती है बल्कि शरीर और दिमाग को ऑक्सीजन भी मिलती है। इसके लिए आप दौड़ना, जॉगिंग, साइकिल चलाना, स्विमिंग या एरोबिक्स एक्सरसाइज कर सकते हैं।

इस बात का रखें ध्यान 

अगर आपको ऊपर बताये गए लक्षणों में से कुछ भी महसूस होते हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें और उसकी सलाह पर अपनी डाइट में बदलाव करें।

English summary :
According to a UNICEF report, 56% of girls aged 15–19 years old and 30% of boys in India suffer from anemia. The lack of blood in the body is due to the essential minerals iron. This is the reason why doctors recommend the intake of iron rich foods to avoid anemia.


Web Title: Iron deficiency or anemia signs and symptoms, food and diet to get rid anemia

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे