International Nurses Day 2020: हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सों के कार्यों की सराहना करना और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना है। हर साल इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स इस दिवस का आयोजन करता है। यह दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की वर्षगांठ का भी प्रतीक है।
लंदन में फ्लोरेंस नाइटिंगेल संग्रहालय के अनुसार, फ्लोरेंस गणितीय ग्राफ, पाई चार्ट के आविष्कारक थे और रॉयल स्टैटिस्टिकल सोसाइटी के लिए चुने जाने वाली पहली महिला थीं, इसके साथ वह पहली महिला थीं जिन्हें 1909 में लंदन में फ्रीडम ऑफ द सिटी से सम्मानित किया गया था।
International Nurses Day 2020 Theme
हर साल इस दिवस की अलग-अलग थीम होती है। इस साल यानी अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस-2020 की थीम है "नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ" है, जो दुनिया के लोगों के लिए नर्सों के सही मूल्य पर केंद्रित है। पहली बार 1965 में इसे मनाया गया था।
अगर नर्सों को डॉक्टर के बाद तीसरा भगवान् कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है। कोरोना संकट में अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो अपनी ड्यूटी कर रही हैं, वो समाज के लिए किसी अहसान से कम नहीं है।
हम आपको कुछ ऐसे मैसेज, एसएमएस, बधाई संदेश बता रहे हैं जिन्हें आप अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर देश की नर्सों को भेजकर उनका अभिवादन कर सकते हैं और उन्हें इस संकट में प्रोत्साहित कर सकते हैं।
Happy International Nurses day 2020 quotes in Hindi
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों के सराहनीय कार्य और उनके साहस के लिए बधाई।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,निस्वार्थ है बहाव तुम्हाराबिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,है जनमानस से लगाव तुम्हारा।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,हर काम तेरा कमाल हैहै तहेदिल से आभार तुम्हारा,तू इन्सानियत की मिसाल है।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
Happy Nurse Day Shayari in Hindi
ना रातों को सो रही हो,ना अपने दुखो में रो रही हो।निजी सुखो को त्याग कर,है देश से जुड़ाव तुम्हारा।बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,है आम जनमानस से लगाव तुम्हारा।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
ओ प्यारी नर्स, तुम करती सेवा का दान हो,इस विपदा की घड़ी में तुम साथ होकर रही तुम सबका इलाज हो,इस धरा पर तुम महान होजो करती सभी की सेवा वो नर्स तुम महान हो,तुम्हारे कर्तव्यों को बारम्बार प्रणाम हो।(अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस)
जीवन की डोर हो तुमजीवन संचार हो तुमकरती नैया पार हो तुमनर्स नहीं भगवान हो तुम
Happy Nurses Day Quotes In Hindi
तेरे ही आंचल में निकला बचपनतुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कनकहने को तो नर्स सब कहते हैंपर मेरे लिए तुम ही हो भगवान...
नर्स से बड़ा कोई संसार मेंइसकी कहानी है अपारनर्स से बड़ा कोई धर्म महीनइसमें समाए तीनों संसार
नर्स से बड़ा गुरु कोई नहीनर्स कभी सलाह गलत देती नहींचाहे दुर्योधन हो या अर्जुन
Happy Nurses Day Quotes In and Wishes in English
To someone who seems like a beautiful songTo someone who gives to others and cares steadfastly all year long.Happy Nurses Day
You’re making the world a better place, one patient at a time.Happy Nurses Day
Today, right now, somewhere a nurse is making someone smile, somewhere she is easing someones pain, somewhere a nurse is making a difference.Happy Nurses Day
You’re a specialist! In making patients feel better.Have a Happy Nurses Day