Omicron Symptoms: कोविड के दोनों डोज लेने के बावजूद अगर आप में ये लक्षण दिखें तो हो सकते हैं ओमीक्रोन के संकेत

By आजाद खान | Updated: December 29, 2021 14:38 IST2021-12-29T14:22:28+5:302021-12-29T14:38:17+5:30

डॅाक्टरों का कहना है कि कोरोना की तरह इस नए वैरिएंट ओमीक्रोन में भी लोगों ने बुखार होने की शिकायत की है। ऐसे में तुरंत टेस्ट करवाना ही समझदारी है।

if covid 19 fully vaccinated people find these symptoms it might be corona new variant omicron consult your doctor or test yourself | Omicron Symptoms: कोविड के दोनों डोज लेने के बावजूद अगर आप में ये लक्षण दिखें तो हो सकते हैं ओमीक्रोन के संकेत

Omicron Symptoms: कोविड के दोनों डोज लेने के बावजूद अगर आप में ये लक्षण दिखें तो हो सकते हैं ओमीक्रोन के संकेत

Highlightsकोरोना के इस नए वैरिएंट ओमीक्रोन का लक्षण उन लोगों में भी पाया गया है जो कोविड के दोनों डोज पहले ही ले चुके हैं। इन लक्षणों में बुखार, थकावट, नाक का बहना आदि भी शामिल है।ऐसे में इन लक्षणों के पाए जाने पर डॅाक्टरों ने तुरंत टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

हेल्थ: भारत में ओमीक्रोन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पूरे देश में अब तक ओमीक्रोन के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 238 केस के साथ दिल्ली सबसे पहले स्थान पर है तो महाराष्ट्र 167 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने कोरोना के दोनों वैक्सिन ले लिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का शिकार हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से ऐसे लक्षण जो दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति को ओमीक्रोन अपने चपेट में ले ले रहा है।

खांसी

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के शिकार लोगों में यह लक्षण देखा गया है। अगर किसी को खांसी लगे या लंबे समय तक खांसी की शिकायत हो तो अपना तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं क्योंकि इस ओमीक्रोन के लक्षणों में यह खास लक्षण पाया गया है। जानकारों का कहना है कि आम खांसी और कोरोना के लक्षण वाले खांसी अगल है, इसलिए जब आपको ऐसा लगे की आपको लंबे समय से खांसी है या अभी आप कुछ दिनों से खांसी महसूस कर रहे हैं तो जल्द ही अपना टेस्ट करवाएं।

नाक से लगाता बहता पानी

जानकारों का कहना है कि अगर आपके नाक लगातार बह रहे हैं और उससे पानी भी निकल रहे हैं तो ऐसे में यह कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का लक्षण हो सकते हैं। डाक्टरों का कहना है कि सर्दियों में नाक का बहना आम बात है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगर यह नाक का बहना नहीं रुके और अगर आपको करे लंबे समय तक परेशान, तो इस मामले में टेस्ट अवश्य कराए। 

थकावट

ओमीक्रोन आपके शरीर पर अटैक कर उसे कमजोर करता है ऐसे में आप अपने बॅाडी में थकावट सा महसूस करेगें। आम तौर पर थकावट भी लोगों में पाई जाने वाली एक बीमारी है, लेकिन कोरोना के इस काल में जब आपका शरीर दे दे जवाब और हर वक्त जब आपको महसूस हो थकावट, तो ऐसे में तुरंत डॅाक्टर को कंसल्ट करें। 

गले में खिंचखिचाहट/स्क्रैची थ्रोट का होना

एक्सपर्ट्स के अनुसार, ओमीक्रोन के लक्षणों में स्क्रैची थ्रोट भी एक लक्षण है। इसमें गला अंदर से छिल जाता है। वहीं डेल्टा वैरिएंट में गले में खराश की प्रॉब्लम होने लगती है। सर्दियों में ऐसा देखा जाता है कि लोगों के गले के अंदर से छिल जाते है, लेकिन अगर यह आपको लगे गंभीर केस तो ऐसे में कोरोना का टेस्ट कराना न भूलें।  

सर में दर्द

इस वैरिएंट के शिकार लोगों ने अपने सर में दर्द की भी शिकायत की है। लोगों को ऐसे तो सर दर्द की शिकायत होती ही है लेकिन डॅाक्टरों का कहना है कि उनके पास कई ऐसे लोग भी आए जिनमें आम सर दर्द के लक्षण नहीं थे। उन्हें जो सर दर्द हो रहे थे, वे कोरोना के लक्षण है। ऐसे में डॅाक्टरों ने ऐसे लोगों को तुरंत टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

मांसपेशियों में दर्द

ओमीक्रोन से पीड़ित लोगों ने अपने मांसपेशियों में भी दर्द होने की बात कही है। उनका कहना है कि उन्हें थकावट, सर दर्द के अलावा उनके मांसपेशियों में भी दर्द होता है। अगर आपके अंदर भी ऐसे लक्षण है तो अपने डॅाक्टर को विजिट करना न भूलें। 

बोखार

बोखार ऐसा लक्षण है जो कोरोन के समय भी इसको देखने को मिला था। अब इस लक्षण को कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन में भी पाया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इस हालत में आप अपना टेस्ट जल्दी करवाएं। 

तो यह थी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के लक्षण जो कोविड के दोनो डोज लेने वालों के अंदर भी पाया गया है। अगर इनमें से एक भी लक्षण आपको अपने अंदर देखने को मिलता है तो ऐसे में अपना तुरंत टेस्ट करवाएं। 

Web Title: if covid 19 fully vaccinated people find these symptoms it might be corona new variant omicron consult your doctor or test yourself

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे