भारत की पहली कोविड-19 टेस्ट किट को ICMR की मंजूरी, 20 मिनट में देगी परिणाम, कीमत ₹200

By उस्मान | Published: August 26, 2020 01:41 PM2020-08-26T13:41:12+5:302020-08-26T14:34:57+5:30

फिलहाल देश में कोरोना की जांच के लिए जिस किट का इस्तेमाल किया जा रहा है उसका रिजल्ट आने में कई घंटे या दिन लगते हैं

ICMR has approved a simple, rapid COVID-19 antibody testing kit developed by Oscar Medicare, know price, result timing in Hindi | भारत की पहली कोविड-19 टेस्ट किट को ICMR की मंजूरी, 20 मिनट में देगी परिणाम, कीमत ₹200

कोरोना टेस्ट किट

Highlightsइसे भारत की पहली आधिकारिक कोविड-19 टेस्ट किट माना जा रहा हैदिल्ली की फार्मा कंपनी ऑस्कर मेडिकेयर द्वारा विकसित किया गया हैरैपिड टेस्टिंग किट की कीमत लगभग 200 रुपये होगी

दिल्ली की फार्मा कंपनी ऑस्कर मेडिकेयर ने कोरोना वायरस की जांच के लिए एक सिंपल कोविड-19 एंटीबॉडी टेस्ट किट (Rapid COVID-19 antibody test kit) बनाई है। इसे भारत की पहली आधिकारिक कोविड-19 टेस्ट किट माना जा रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इस किट को मंजूरी दी है। 

ऑस्कर मेडिकेयर ने बनाई कोविड-19 टेस्ट किट
टाइम्स नो की रिपोर्ट के अनुसार, इस पॉइंट-ऑफ-केयर (POC) रैपिड टेस्ट किट को दिल्ली की फार्मा कंपनी ऑस्कर मेडिकेयर द्वारा विकसित किया गया है, जो एचआईवी, मलेरिया और डेंगू के लिए POC डायग्नोस्टिक किट भी बनाती है। 

अभी यूज हो रही है Standard Q COVID-19 Ag 
भारत वर्तमान में Standard Q COVID-19 Ag का इस्तेमाल हो रहा है, जिसे आमतौर पर RT-PCR टेस्ट के साथ संयोजन में रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट POC डायग्नोस्टिक परख के रूप में जाना जाता है। 

कोरोना का पता लगाने के लिए RT-PCR test का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। RT-PCR test आनुवंशिक सामग्री का पता लगाने के लिए पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन नामक एक लैब तकनीक का उपयोग करता है और इसका रिजल्ट आने में कई घंटे या दिन लग सकते हैं।

20 मिनट में आएगा रिजल्ट
Standard Q COVID-19 Ag टेस्ट मानव नासोफरीनक्स में SARS-CoV-2 की उपस्थिति का पता लगाने के लिए नासोफेरींजल स्वैब का उपयोग करता है और 30 मिनट के भीतर परिणाम प्रदान कर सकता है। ऑस्कर मेडिकेयर के सीईओ आनंद सेखरी ने दावा किया कि फर्म की रैपिड टेस्टिंग किट 20 मिनट में परिणाम प्रदान कर सकती है। 

टेस्ट किट की कीमत
सेखरी ने कहा कि रैपिड टेस्टिंग किट की कीमत लगभग 200 रुपये होगी। सेखरी ने यह भी बताया कि कंपनी की सितंबर में दो लाख टेस्ट किट लॉन्च करने की योजना है, जिसमें कहा गया है कि ऑस्कर मेडिकेयर की क्षमता प्रति दिन पांच लाख टेस्ट किट है। फर्म ने किट के लिए देश भर के वितरकों के साथ पहले ही करार कर लिया है।

 देश में कोरोना के 67,151 नए मामले 
भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है। 

अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है। उसने बताया कि मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई। 

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,059 लोगों की जान गई है, उनमें से 329 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद कर्नाटक के 148, तमिलनाडु के 107, आंध्र प्रदेश के 92, उत्तर प्रदेश के 72, पश्चिम बंगाल के 58, पंजाब के 49, गुजरात के 20, मध्य प्रदेश के 19 और दिल्ली तथा झारखंड के 17-17 लोग थे। 

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 59,449 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 22,794 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

English summary :
Delhi-based pharma company Oscar Medicare has developed a simple COVID-19 antibody test kit to test the corona virus. It is considered to be India's first official Kovid-19 test kit. The kit has been approved by the Indian Council of Medical Research (ICMR).


Web Title: ICMR has approved a simple, rapid COVID-19 antibody testing kit developed by Oscar Medicare, know price, result timing in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे