लाइव न्यूज़ :

धीरे-धीरे 'भूत' जैसे बनते जा रहे हैं ये दो भाई, यह बीमारी है वजह

By उस्मान | Updated: May 11, 2018 13:39 IST

इन दो भाइयों अशफाक और मुश्ताक को उनके दोस्त 'भूत' कहकर चिढ़ाते हैं। इसका कारण यह है कि इन दोनों भाइयों के दांत फिल्मों में दिखाए जाने वाले भूतों की तरह नुकीले हैं। 

Open in App

दुनियाभर में लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कुछ बीमारियों को लोग खुद न्योता देते हैं और कुछ बीमारियां जेनेटिक होती हैं। जेनेटिक डिसऑर्डर से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है जो काफी विचलित करने वाला है। यह मामला मध्य प्रदेश के एक गांव का है। यहां दो भाइयों अशफाक और मुश्ताक को उनके दोस्त 'भूत' कहकर चिढ़ाते हैं। इसका कारण यह है कि इन दोनों भाइयों के दांत फिल्मों में दिखाए जाने वाले भूतों की तरह नुकीले हैं और उनके बाल भी कुछ वैसे ही हैं। 

इनका ऐसा हुलिया होने की वजह से इनके पेरेंट्स इन्हें हमेशा घर के अंदर रखते थे। इन दोनों भाइयों की हालत का पता चलने पर एक एनजीओ गांव के लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरू किया है ताकि इन बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव न हो। इस जेनेटिक बीमारी के लक्षण शुरू होने पर दोनों भाइयों के ऊपरी जबड़े के दांत नुकीले होने लगे, बाल सफेद होने लगे, नाक चपटी हो गई, त्वचा का रंग काला होने लगा और आवाज बहुत पतली हो गई।

एक स्थानीय एनजीओ ने दखल देकर गांव के लोगों को इनकी बीमारी के बारे में समझाया और उसके बाद फिर लोगों ने धीरे-धीरे उन्हें इंसान के रूप में मंजूर कर लिया। लेकिन उनकी जिंदगी बड़ी मुश्किल है, इस बीमारी के चलते उन्हें इतनी गर्मी लगती है कि हर आधे घंटे में उनके सिर पर पानी डालना होता है, और बदन भीगने पर ही वे चैन पाते हैं। स्कूल में दूसरे बच्चे अब भी उन्हें इंसान नहीं मानते, और उनके साथ नहीं खेलते

जेनेटिक डिसऑर्डर से हैं पीड़ित

यह दोनों भाई यह दोनों भाई त्वचा से जुड़ी एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी, हाइपोहिड्रोटिक एक्टोडर्मल डिस्प्लेसिया (एचईडी) से पीड़ित हैं, जो पसीने की क्षमता को कम कर देता है, जिसका परिणाम यह होता है कि दांत और बाल पतले हो जाते हैं। इस कंडीशन में मानव शरीर पसीने की क्षमता खो देता है। इसके अलावा इसमें दांतों पर भी असर पड़ता है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों के बाल भी पतले हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- जानिए धीरे-धीरे सांप जैसी क्यों बनती जा रही है यह लड़की

एक्टोडर्मल डिस्प्लेसिया से पीड़ित लोगों के लिए डेंटल ट्रीटमेंट जरूरी हो जाता है। कुछ बच्चों में तीन साल की उम्र में ही कृत्रिम दांतों की जरूरत हो सकती है। इस स्थिति में बच्चे को बहुत ज्यादा गर्मी लगती है और उनका शरीर तपने लगता है। उसके शरीर को ठंडा करने के लिए कई-कई घंटों तक उसके सिर पर पानी डाला जाता है।  

यह भी पढ़ें- विक्की डोनर की 'मां' निकली यह लड़की, यूरिन बेचकर रोजाना कमा रही थी 13 हजार रुपये

इस बीमारी का इलाज

इस जेनेटिक बीमारी का इलाज संभव है। चूंकि यह एक स्किन डिजीज है इसलिए मेडिकल में इसका इलाज बालों की विशेष देखभाल, विग्स पहनना, ज्यादा गर्मी से बचना, कान और नाक की देखभाल और दांतों से जुड़े इलाज जैसे डेंटल ट्रांसप्लांट, डेंटल इम्प्लांट आदि हैं।  

(फोटो- डेलीमेल) 

टॅग्स :हेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत