लाइव न्यूज़ :

गर्मियों में आपको ज्यादा पसीना आता है? इस मुसीबत से सिर्फ 2 दिन में पाएं छुटकारा

By उस्मान | Updated: May 19, 2018 08:12 IST

इससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है क्योंकि पसीना बाहर निकलने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

Open in App

गर्मियों में पसीना आम बात है लेकिन कुछ लोगों को ज्यादा पसीना आता है। जाहिर है पसीना आने से उलझन होने लगती है। इतना ही नहीं इससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है क्योंकि पसीना बाहर निकलने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसके अलावा पसीने से आपके शरीर से बदबू आने लगती है और कई बार आपको दोस्तों के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है। क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोगों को पसीना ज्यादा क्यों आता है और इससे बचने के लिए वो क्या कर सकते हैं। 

1) सोने पहले लगाएं डिओडोरेंट

आपको रात को सोने से पहले डिओडोरेंट लगाना चाहिए। आपको बता दें कि सोते हुए भी पसीना आता है। पसीने से बचने के लिए आपका एंटीपरिस्पेंट डिओडोरेंट आपकी मदद कर सकता है। इसमें कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो पसीना रोकते हैं। इसे लगाने से पहले अपने अंडरआर्म को साफ और सूखा लें। अगर पहली रात कोई असर नहीं दिख रहा है, तो लगातार इसे लगाएं।  

2) तनाव से रहें दूर

ज्यादा तनाव की वजह से भी पसीना आता है। इसलिए ज्यादा तनाव ना लें और खुश रहने की कोशिश करें। स्ट्रेस लेवल कंट्रोल करने के लिए ब्रीदिंग टेक्निक का इस्तेमाल करें। इसके अलावा शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करें। इसके लिए आप स्विमिंग, या बाथिंग कर सकते हैं। 

3) चुस्त और डार्क कपड़े न पहनें

जींस और शर्ट जैसे चुस्त कपड़े पहनने से आपको अधिक पसीना आ सकता है। इसलिए गर्मियों में पसीने से बचने के लिए आपको हल्के और ढीले कपड़े पहनने चाहिए। इससे शरीर का तापमान कम रहता है और अंडरआर्म में पसीना आने के कम चांस होता है। इसके डार्क कपड़े न पहनें क्योंकि ऐसे कपड़ों में गर्मी ज्यादा लगती है। 

यह भी पढ़ें- बवासीर का रामबाण इलाज है पेट्रोलियम जेली, ऐसे करें इस्तेमाल

4) मसालेदार चीजों से बचें

ज्यादा मसालेदार चीजें खाने से आपको ज्यादा पसीना आ सकता है। इसके अलावा कैफीन का अधिक सेवन भी पसीने के कारण बनता है। क्योंकि यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को उत्तेजित करता है, जिससे एड्रेनल ग्लैंड्स प्रभावित होती है। इसलिए आपको पसीने से बचने के लिए मसालेदार चीजें कम खानी चाहिए। 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में लाल और रसीली लीची खाने से होते हैं ये 6 फायदे

पसीने से बचने के कुछ अन्य उपाय

- शरीर के जिस हिस्से पर ज्यादा पसीना आता है उस पर आलू के पीस काटकर मलने से पसीना आना कम हो जाता है।- चेहरे पर ज्यादा पसीना आने पर खीरे के रस को चेहरे पर लगाने से पसीने से राहत मिलती है।- जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है उन्हें खाने में नमक की मात्रा कम कर देनी चाहिए।- कुछ लोग कम पानी पीते हैं जिसकी वजह से पसीने में ज्यादा बदबू आती है। पसीने की बदबू से निजात पाने के लिए अधिक पानी पीना चाहिए।- पसीने वाली जगहों के लगातार गीला रहने से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिसकी वजह से बदबू आने लगती है। इसलिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।- रोज दिन में एक बार टमाटर का जूस पीने से ज्यादा पसीने से राहत मिलती है।- पैरों के तलवों में पसीना आने पर पानी में फिटकरी पाउडर डालकर थोड़ी देर उसमें पैर डालकर बैठने से पसीना कम आता है।

(फोटो- पिक्साबे)  

टॅग्स :घरेलू नुस्खेहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत