शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, बीमारियों से लड़ने की क्षमता मजबूत होगी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 13, 2024 01:21 PM2024-02-13T13:21:52+5:302024-02-13T13:23:19+5:30

How to boost immunity: कई बार जाने-अनजाने में की गई बेहद साधारण सी दिखने वाली कुछ गलतियां भी इम्यून सिस्टम को कमजोर बना देती हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा अपनी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है कि खान-पान का ध्यान दिया जाए।

How to boost immunity increase tips in Hindi immunity badhane ke gharelu upay | शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, बीमारियों से लड़ने की क्षमता मजबूत होगी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरोजाना के खाने में ताजे फल और सब्जियों का इस्तेमाल करेंहल्दी वाला दूध पीने के हैं कई फायदेरोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है लहसुन

How to boost immunity: शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तमाम बीमारियों से लड़ने में आपको सक्षम बनाती है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है वह बीमारियों की गिरफ्त में जल्दी आते हैं। कोविड महामारी के समय आपने भी इम्यूनिटी शब्द खूब सुना होगा। लेकिन आखिर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई कैसे जाए। क्या सामान्य जीवनशैली के साथ भी ऐसा किया जा सकता है या इसके लिए कुछ खास उपाय करने होंगे। इस लेख हम आपको यही बताने जा रहे हैं। 

कई बार जाने-अनजाने में की गई बेहद साधारण सी दिखने वाली कुछ गलतियां भी इम्यून सिस्टम को कमजोर बना देती हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा अपनी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है कि खान-पान का ध्यान दिया जाए। कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर बीमारियों से लड़ने की क्षमता मजबूत की जा सकती है।

रोजाना के खाने में ताजे फल और सब्जियों का इस्तेमाल

ताजे फल और सब्जियों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं और ये विभिन्‍न रोगों से शरीर को बचाते हैं। मौसमी फलों का सेवन बेहद लाभदायक है। कोशिश करें कि फल साबुत खाएं। यानी कि जूस बनाने के बजाय सीधे फल खाना ज्यादा लाभदायक है। हरी सब्जियां और सलाद को आहार में शामिल करें।

हल्दी वाला दूध पीने के हैं कई फायदे

हल्दी एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होती है इसलिए इसे एक अच्छी इम्युनिटी बूस्टर माना जाता है। हल्दी दूध आपके पाचन तंत्र (digestive system) को भी मजबूत करने का काम करता है. इससे आपका पेट मजबूत होता है। हल्दी दूध पीने से शरीर में होने वाले किसी तरह की सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है।

रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है लहसुन

लहसुन का उपयोग औषधीय जड़ी बूटी के रूप में भी किया जाता है। यह औषधीय यौगिकों से भरपूर है और कई बीमारियों और स्थितियों को कम करने में सहायक है। लहसुन को एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर माना जाता है और इसमें पाए जाने वाले एलिसिन जैसे यौगिक प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। एंटीऑक्सिडेंट शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ाने में भूमिका निभाते हैं। इसलिए इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा होता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर लहसुन शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है।

विटामिन ए से भरपूर खाना खाएं

विटामिन ए से भरपूर खाद्य पदार्थ शरीर में रोगों से लड़ने वाले कोशिकाओं को बढ़ाते है। टमाटर, शकरकंद, गाजर, पपीता, ब्रोकोली, कद्दू, अंडे की जर्दी और पालक ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनमें विटामिन ए अच्छी मात्रा में पाया जाता है। 

अपने आहार में इन खाद्य पदार्थों को शामिल करने के अलावा, संतुलित आहार लेना और प्रतिदिन पर्याप्त ऊर्जा लेना अति आवश्यक है। साथ ही शारीरिक रूप से सक्रिय रहना भी बेहद जरूरी है। रोज आधे घंटे कसरत जरूर करें। अगर आप रोज व्यायम नहीं कर सकते तो कोशिश करें कि घर और ऑफिस में लिफ्ट की जगह सीढियों का प्रयोग करें। छोटी दूरियों के लिए पैदल चलना फायदेमंद है। सुबह का नाश्ता जरूर करें और पर्याप्त नींद लें।

(डिस्क्लेमर:  लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। यह पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के संबंध में आपके किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा अपने चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाता की सलाह लें लोकमत हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता।)

Web Title: How to boost immunity increase tips in Hindi immunity badhane ke gharelu upay

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे