कोरोना वायरस से बचाव: घर पर ऐसे बनाएं 200 रुपये में 2 लीटर सैनिटाइजर, 50 रुपये में 100 असरदार फेस मास्क

By उस्मान | Updated: March 9, 2020 16:01 IST2020-03-09T15:56:00+5:302020-03-09T16:01:58+5:30

कोरोना वायरस से बचने के उपाय : बाजर से महंगे मास्क और सैनिटाइजर खरीदने से बचें

home remedies of face mask and hand sanitizer for coronavirus, how to make sanitizer and mask at home | कोरोना वायरस से बचाव: घर पर ऐसे बनाएं 200 रुपये में 2 लीटर सैनिटाइजर, 50 रुपये में 100 असरदार फेस मास्क

कोरोना वायरस से बचाव: घर पर ऐसे बनाएं 200 रुपये में 2 लीटर सैनिटाइजर, 50 रुपये में 100 असरदार फेस मास्क

Coronavirus or COVID-19 : भारत में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। नए मामले दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और केरल के एर्णाकुलम में सामने आये हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है। 

कोविड-19 की जांच के संबंध में लिए गए कुल 3,003 नमूनों में से 43 की जांच पॉजिटिव पाई गई जबकि 2,694 निगेटिव निकले। इनमें केरल के वे तीन मरीज भी थे जिन्हें पिछले महीने सेहत में सुधार आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन स्थिति, उठाए गए कदमों और राज्यों की भविष्य की तैयारियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उनकी समीक्षा कर रहे हैं। जैसे-जैसे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है वैसे ही दुनियाभर में फेस मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ती जा रही है। 

आलम यह है कि भारत में अधिकतर मेडिकल स्टोर पर मास्क नहीं मिल रहे हैं। अगर मिल भी रहे हैं, तो उनकी कीमत दस गुना वसूली जा रही है। जाहिर है किसी गरीब के लिए इसे खरीदना अब आसान नहीं रह गया है। 

अगर आपको हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क नहीं मिल रहे हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। सुशांत स्कूल ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज की निदेशक डॉक्टर मोनिका चैधरी आपको घर पर ही हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क बनाने के घरेलू उपाय बता रही हैं जिसमें आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं पड़ेंगे। 

घर पर सैनिटाइजर बनाने के लिए आपको चाहिए ये चीजें

घर पर हैंड सैनिटाइजर बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए। आईसोप्रोपील एल्कोहॉल (Isopropyl Alcohol) और एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)। आईसोप्रोपील एल्कोहॉल आपको किसी भी दुकान या ऑनलाइन साइट से मिल सकता है। बाजार में इसकी कीमत 250 से 300 रुपये के बीच है। एलोवेरा जेल का पौधा आपको कहीं भी मिल सकता है। 

घर पर ऐसे बनाएं हैंड सैनिटाइजर

- एलोवेरा पौधे के 10 से 15 बड़े पत्तों को काट लें
- इन्हीं अच्छी तरह धोकर इनके छिलके उतार दें 
- अब एक चम्मच से इनका गुदा निकाल लें और कटोरे में रख लें
- कटोरे में आईसोप्रोपील एल्कोहॉल मिक्स कर दें
- इसे अच्छी तरह मिक्स करके एक बड़ी स्प्रे बोटल में भर लें
- आपकी हैंड सैनिटाइजर की बोटल तैयार है, जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करते रहे

घर पर ऐसे बनाएं फेस मास्क

- घर पर फेस मास्क बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है। 
- पहला बड़े वाला टिश्यू पेपर का डिब्बा और रबर बैंड का पैकेट। 
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक टिश्यू पेपर लें। 
- इसके बाद उसे ऊपर से नीचे की तरह ऐसे फोल्ड करें जैसे आप बचपन में कागज का पंखा बनाने के लिए मोड़ते थे। 
- इसके टिश्यू पेपर के दोनों किनारों को थोड़ा-थोड़ा मोड़ लें और उसमें रबर बैंड लगा दें। 
- इसके बाद किनारों पर स्टेपल पिन लगा दें। 
- आपका मास्क तैयार है और आप इसे ज्यादा समय तक न पहनें। 
- इसे उतारने के बाद कहीं भी नहीं फेंकें बल्कि इसका सही से निपटान करें। 

Web Title: home remedies of face mask and hand sanitizer for coronavirus, how to make sanitizer and mask at home

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे