पतले दस्त रोकने के घरेलू उपाय : जानें लूज मोशन (दस्त) और पेट की मरोड़ से तुरंत राहत पाने के 8 असरदार घरेलू उपाय

By उस्मान | Updated: December 10, 2021 09:18 IST2021-12-10T09:15:17+5:302021-12-10T09:18:08+5:30

पेट खराब होने पर दवा लेने से बेहतर है कुछ घरेलू उपाय अपनाना, इनसे मिल सकता है जल्दी आराम

home remedies for loose motion: 8 easy and effective home remedies to treat loose motion and diarrhea at home naturally | पतले दस्त रोकने के घरेलू उपाय : जानें लूज मोशन (दस्त) और पेट की मरोड़ से तुरंत राहत पाने के 8 असरदार घरेलू उपाय

दस्त का घरेलू इलाज

Highlightsदस्त की समस्या बच्चों में आम है घर पर ही हो सकता है दस्त का इलाजपतले दस्त को नजरअंदाज न करें

आजकल बहुत से लोग दस्त और पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं से पीड़ित रहते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों को दस्त की समस्या कभी भी हो सकती है, जिसे डायरिया भी कहते हैं। 

दस्त की समस्या पाचन तंत्र बिगड़ने के कारण हो सकती है। दस्त और पेट में मरोड़ की समस्या खाने-पीने की गलत आदतों के कारण होती है। ज्यादा गर्मी और सर्दी लगने से भी पतले दस्त हो सकते है। खासकर छोटे बच्चे और नवजात शिशु इस समस्या का शिकार होते हैं। 

इस समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है। लंबे समय तक पतले दस्त रहने पर शरीर में पानी की कमी होने लगती है जिससे बॉडी में डिहाइड्रेशन होने लगती है। इंफेक्शन हो जाने से बार-बार मोशन होना, कमजोरी होना, उल्टी होना और कभी-कभी बुखार होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

अगर आपका पेट खराब हो गया है और आप दवाई खाने से बचना चाहते हैं या फिर दवा का आप पर असर नहीं हो रहा है तो एक बार डाक्टर के परामर्श से इन घरेलू उपायों को भी आजमाकर देखें।

दस्त के लक्षण 
दस्त होने पर नजर आने वाले प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं, पेट में ऐंठन या दर्द का होना, बार-बार शौचालय जाना, आंतों के कार्य प्रणाली का कमजोर होना, अगर वायरस या बैक्टीरिया दस्त का कारण है, तो बुखार, ठंड लगना और खूनी दस्त भी हो सकते हैं।

नींबू पानी
इस समस्या से बचने के लिए जरुरी है की प्रयाप्त मात्रा में पानी पीते रहे। इसके इलावा नींबू पानी और ओआरएस का घोल पिने से भी डायरिया में राहत मिलती है। शरीर में पानी की कमी पूरा करने और दस्त से छुटकारा पाने के लिए ये जानना भी जरुरी है की दस्त लगने पर क्या करे और क्या खाये।

अदरक
अदरक में एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो पेट दर्द में राहत देता है। एक चम्मच अदरक पाउडर को दूध में मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

दही
पेट दर्द में दही का इस्तेमाल काफी फायदेमंद रहता है। दही में मौजूद बैक्टीरिया संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिससे पेट जल्दी ठीक होता है। साथ ही ये पेट को ठंडा भी रखता है।

केला
केले में मौजूद पेक्टिन पेट को बांधने का काम करता है। इसमें मौजूद पोटै‍शियम की उच्च मात्रा भी शरीर के लिए फायदेमंद होती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप काले नमक के साथ केले का सेवन कर सकते हैं। 

जीरा
अगर आपको लगातार दस्त हो रहे हों तो एक चम्मच जीरा चबा लें। अमूमन सभी घरों में मिलने वाला ये मसाला दस्त में काफी फायदेमंद है। जीरा चबाकर पानी पी लेने से दस्त बहुत जल्दी रुक जाते हैं।

सौंफ
पांच ग्राम जीरा और पांच ग्राम सौंफ लेकर बारीक पीस ले और इसका चूर्ण बना ले। 1 गिलास पानी के साथ 1 चम्मच चूर्ण ले। इस घरेलू नुस्खे से लूज मोशन से जल्दी निजात मिलती है।

इलायची
चार छोटी इलायची चार कप पानी में डाल कर पकाए। पानी जब तीन कप रह जाए तब इसे ठंडा होने के लिए रख दे। दिन में हर चार घंटे के बाद एक कप पानी पिए। छोटी इलायची लूज मोशन का इलाज करने में काफी फायदेमंद है।

नारियल पानी 
दस्त के घरेलू उपाय में नारियल पानी के फायदे देखे गऐ हैं। दरअसल, दस्त के कारण शरीर में ग्लूकोज और पानी की कमी हो जाती है और नारियल पानी इस कमी को पूरा करने का काम करता है। नारियल पानी को ग्लूकोज इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यृशन के रूप में हल्के दस्त को दूर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। 

मेथी के बीज
इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो पेट में संक्रमण फैलाने वाले और दस्त का कारण बनने वाले एस्चेरिचिया कोलाई नामक बैक्टीरिया से लड़ने का काम भी कर सकते हैं। दस्त का और उसके दस्त के दौरान हाेने वाले पेट दर्द का इलाज करने के लिए मेथी के बीजों का सहारा ले सकते हैं। 

Web Title: home remedies for loose motion: 8 easy and effective home remedies to treat loose motion and diarrhea at home naturally

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे