Diet tips: टमाटर और बैगन का कम सेवन करें ये 10 तरह के लोग, सेहत को हो सकते हैं कई गंभीर नुकसान

By उस्मान | Updated: July 5, 2021 10:12 IST2021-07-05T10:12:36+5:302021-07-05T10:12:36+5:30

टमाटर का इस्तेमाल हर सब्जी में होता है लेकिन इसके अधिक सेवन से कई नुकसान भी हो सकते हैं

Healthy diet tips: Health benefits and side effects of tomato and brinjal in Hindi | Diet tips: टमाटर और बैगन का कम सेवन करें ये 10 तरह के लोग, सेहत को हो सकते हैं कई गंभीर नुकसान

हेल्दी डाइट टिप्स

Highlightsबैगन के अधिक सेवन से एलर्जी का खतरा हो सकता हैटमाटर से पेट में अम्लीयताऔर एसिडिटी बढ़ सकती हैसब्जियों केफायदों के साथ कुछ नुकसान भी

सब्जियां खाने से सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं। सब्जियों में वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। लेकिन कुछ सभी सब्जियां हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होती। यही वजह है कि डॉक्टर कुछ विकारों में कुछ सब्जियों के सेवन से बचने की सलाह देते हैं।

आज हम आपको दो ऐसे सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जिनका खूब सेवन किया जाता है लेकिन ये कुछ लोगों के लिए हानिकारक हो सकती हैं। यह दो सब्जियां हैं टमाटर और बैगन। 

बैगन के दुष्प्रभाव

- बैंगन का सेवन सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन इसके अधिक सेवन से सेहत को नुकसान भी हो सकते हैं। गर्भवती महिलाओं को अधिक बैंगन नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसे एक प्राकृतिक मूत्रवर्धक माना जाता है और भ्रूण को नुकसान कर सकता है। 

- ऐसा माना जाता है कि बैंगन का अधिक सेवन से शरीर पर दवा का असर कम हो सकता है। बैंगन में कई तरह के फाइटो हॉर्मोन्स मौजूद होते हैं। इससे महिलाओं में पीरियड समय से पहले होने की आशंका बढ़ जाती है। 

- इससे एलर्जी की समस्या भी बढ़ जाती है। यह एक बादी सब्जी होती है, इसका मतलब यह है कि इससे बवासीर और कब्ज के मरीजों की स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है।

टमाटर के दुष्प्रभाव
- टमाटर का अधिक सेवन आपको एसिडिटी दे सकता है। दरअसल इसमें काफी अधिक मात्रा में अम्ल होता है जिससे इसका सेवन करने पर आपके पेट में अम्लीयता बढ़ती है और यह एसिडिटी का कारण बनती है।

टमाटर के साथ-साथ आप इसके बीजों को शरीर में जाने से नहीं रोक सकते, लेकिन इन बीजों के आपके शरीर में जाने से आप पथरी के मरीज हो सकते हैं, क्योंकि ये आसानी से किडनी में पहुंचकर पथरी का निर्माण करते हैं।

टमाटर में मौजूद टरपीन्स नामक तत्व आपकी शारीरिक दुर्गन्ध का कारण बन सकता है। पाचन के दौरान इसका विघटन, शरीर की दुर्गन्ध पैदा करता है।

अगर आपको अक्सर पेट में गैस की समस्या होती है, तो टमाटर का सेवन कम करना ही आपके लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि यह पेट में गैस पैदा कर सकता है।

आजकल ऑर्गेनिक टमाटरों के बजाए इंजेक्शन या केमिकल का इस्तेमाल कर पकाए गए टमाटर बाजारों में उपलब्ध होते हैं, जो आपके लिए बेचैनी, ब्लडप्रेशर और अन्य सेहत समस्याएं दे सकता है।

इसमें कुछ ऐसे कैरोटेनॉयड्स होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते है। कच्चा टमाटर बहुत अधिक खाने से इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है।

टमाटर के पत्ते या हरे टमाटर विषाक्तता पैदा कर सकते हैं। विषाक्तता के लक्षणों में गंभीर मुंह और गले में जलन, उल्टी, दस्त, चक्कर आना, सिरदर्द और हल्के ऐंठन शामिल हो सकते हैं। 

Web Title: Healthy diet tips: Health benefits and side effects of tomato and brinjal in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे