Diet tips: इन 4 चीजों को पानी में मिलाकर पीने से हर अंग की होगी सफाई, इम्यून पावर होगी मजबूत, खून होगा साफ, वजन होगा कम

By उस्मान | Updated: November 30, 2020 10:10 IST2020-11-30T10:02:58+5:302020-11-30T10:10:04+5:30

हेल्दी डाइट टिप्स : कोरोना काल में इम्यून पावर बढ़ाने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट इनका सेवन करें

Healthy diet tips: 4 powerful drinks you should drink on an empty stomach to boost immunity system and fight infection, obesity, constipation, piles, anemia | Diet tips: इन 4 चीजों को पानी में मिलाकर पीने से हर अंग की होगी सफाई, इम्यून पावर होगी मजबूत, खून होगा साफ, वजन होगा कम

हेल्दी डाइट टिप्स

Highlightsकोरोना संकट में इम्यून पावर मजबूत करने के लिए इन चीजों का सेवन जरूरीयह चीजें शरीर के भीतरी अंगों की करती हैं सफाईइनमें पाए जाते हैं सभी आवश्यक पोषक तत्व

कोरोना काल में हेल्दी एंड फिट रहने और वायरस का मुकाबला करने के लिए शरीर को अंदर से मजबूत बनाना जरूरी है। शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ और उनके कामकाज को बेहतर बनाने के लिए उनकी सफाई जरूरी है। 

खराब जीवनशैली और खानपान की गलत आदतों की वजह से भीतरी अंगों में गंदगी जमा होनी शुरू हो जाती है। इससे अंगों की कामकाज पर असर पड़ता है जिससे आपका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने लगता है और शरीर धीरे-धीरे कई गंभीर रोगों की चपेट में आने लगता है। 

हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पानी में मिलाकर पीने से महामारी के इस संकट में अनगिनत स्वास्थ्य फायदे हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह चीजें आसानी से सस्ते में उपलब्ध हो सकती हैं। 

करी पत्ते का पानी
सुबह खाली पेट करी पत्ते का पानी पीने से मेटाबोलिज्म बढ़ता है और वजन कम होता है। इसके अलावा इससे शरीर के सभी विषैले पदार्थ नष्ट हो जाते हैं। यह  आपको पूरे दिन ऊर्जा से भरा रखता है। 

Curry Leaves – A single leaf and thousands of health benefits – My Words & Thoughts

अगर आपको पाचन या कब्ज की समस्या है तो आप इसका पानी जरूर पियें। यह आपकी त्‍वचा को फ्री रैडिकल्‍स से लड़ने में भी मदद करता है। इसे बनाने के लिए रात को एक गिलास साफ पानी में पत्ते डालकर छोड़ दें और सुबह को खाली पेट पी लें। 

नींबू पानी 
सुबह खाले पेट नींबू पानी के बाद आप दिन भर अच्छा महसूस करेंगे। रोजाना नींबू पानी पीने से शरीर के गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिलती है। नींबू पानी में विटामिन और पोटैशियम की मात्रा पायी जाती है, जिससे ये आपके शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। 

Lemon Water for Immunity: Can drinking lemon water throughout the day improve your immunity?

यह आपके मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाता है और साथ ही आपके फैट को बर्न करने में सक्षम होता है। यह विटामिन सी का भी भंडार है आपके चेहरे को हेल्दी बनाये रखता है। 

इलायची का पानी 
इलायची पानी का सेवन करने से फेशियल फैट कम होता है। इलायची में बहुत सारे एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो हमारे मुंह के अंदर मौजूद बैक्‍टीरिया को जड़ से खत्‍म कर देता है। इसलिए मुंह से आने वाली गंध, सांस की बदबू, मुंह के छाले, मसूडो मे दर्द या सूजन आदि मे बहुत अधिक लाभ देती है।

इलायची रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह शरीर से विषैले तत्‍वों को बाहर कर फ्री रेडिकल्‍स का मुकाबला करती है। यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

छोटी-सी इलायची के 12 बड़े फायदे - 12-health-and-beauty-benefits-of-cardamom - Nari Punjab Kesari

यह पाचन को बढ़ाने, पेट की सूजन को कम करने व दिल की जलन को खत्म करने का काम करती है। अगर आपको पाचन तंत्र से जुड़ी कोई भी समस्‍या है तो रोजाना एक गिलास इलायची पानी का सेवन करें।

सौंफ का पानी
सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन और पोटैशियम जैसे कई खनिज तत्व पाए जाते हैं। यह सभी तत्व स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी हैं। इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी विभिन्न रोगों के इलाज में किया जाता है। 

सौंफ में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम, विटामिन-ए व सी और डायट्री फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद होते हैं। यह वात-पित्त और कफ तीनों दोषों को संतुलित रखती है।

खाली पेट सौंफ का पानी पीने से खून साफ होता है और त्वचा में चमक आती है। यह आंखों की रोशनी बढ़ाने, पाचन सुधारने के साथ बदहजमी, कब्ज, एसिडिटी के इलाज में सहायक है। इसके अलावा यह हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। सौंफ में सूजन को भी कम करने की शक्ति होती है। 

Web Title: Healthy diet tips: 4 powerful drinks you should drink on an empty stomach to boost immunity system and fight infection, obesity, constipation, piles, anemia

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे