गठिया, दिल के रोग, एनीमिया, अस्थमा जैसी कॉमन मगर गंभीर बीमारियों का इलाज है ये कांटेदार सब्जी, जानें पूरे 7 फायदे

By गुलनीत कौर | Published: June 11, 2019 02:01 PM2019-06-11T14:01:31+5:302019-06-11T14:01:31+5:30

कटहल में विटामिन-ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, नियासिन, जिंक जैसे कई सारे पोषक तत्व होते हैं। यह फाइबर का भी बेहतरीन स्रोत है।

Health benefits of eating jackfruit in hindi, benefits of jackfruit for skin | गठिया, दिल के रोग, एनीमिया, अस्थमा जैसी कॉमन मगर गंभीर बीमारियों का इलाज है ये कांटेदार सब्जी, जानें पूरे 7 फायदे

गठिया, दिल के रोग, एनीमिया, अस्थमा जैसी कॉमन मगर गंभीर बीमारियों का इलाज है ये कांटेदार सब्जी, जानें पूरे 7 फायदे

शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने आजतक कटहल की सब्जी का नाम भी ना सुना हो। पहले के जमाने में कटहल की सब्जी केवल छोटे शहरों, गांव और कस्बों तक ही सीमित थी लेकिन आजकल मेट्रो सिटी में भी ये सब्जी आ गई है और हर दूसरे घर में बनती है। इसकी सब्जी बेहद मसालेदार और तीखा बनती है मगर बावजूद इसके कटहल की सब्जी खाने से सेहत को कई सारे लाभ मिलते हैं।

कटहल की सब्जी के गुण:

कटहल में विटामिन-ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, नियासिन, जिंक जैसे कई सारे पोषक तत्व होते हैं। यह फाइबर का भी बेहतरीन स्रोत है। इसके इतने सारे गुण व्यक्ति को कई तरह के रोगों से दूर रखते हैं। इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाकर रोगों से लड़ने की ताकत देते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं कटहल का सेवना करने से सेहत को कैसे कैसे लाभ मिलते हैं:

1) आंखों के लिए फायदेमंद

अगर आपकी आंखों की रोशनी कमजोर है, मोटा चश्मा लगा हुआ है तो कुछ दिनों तक एक दिन के अंतर में कटहल खाएं। इसमें मौजूद विटामिन-ए आंखों की रोशनी बढ़ाता है

2) दिल के रोगों से रख दूर

दिल संबंधी को रोग हो या फिर आपका कोलेस्ट्रोल हमेशा बढ़ा रहेता हिया तो आपको कटहल का सेवना करना चाहिए। इसमें मौजूद पोटैशियम दिल को स्वस्थ रखता है

3) जोड़ों के दर्द से राहत

कटहल में मौजूद कैल्शियम की भरपूर मात्रा जोड़ों के दर्द से राहत दिलाती है। यह हड्डियों को मजबूत कर गठिया जैसे रोगों से राहत दिलाता है

4) खून की कमी दूर करे

कटहल में आयरन होता है जो खून की कमी को दूर करता है। इसकी सब्जी बनाकर खाएं या फिर आचार के रूप में सेवन करें, फायदा ही होगा

यह भी पढ़ें: डायबिटीज, दिल के रोग, बढ़ते वजन से छुटकारा दिलाती है ये काली चीज, स्किन के लिए भी फायदेमंद

5) अस्थमा रोगियों के लिए फायदेमंद

सांस से जुड़ी तकलीफें जैसे कि अस्थमा, इस तरह के रोग से पीड़ित लोगों को कटहल का जरूर सेवन करना चाहिए

6) पाचन क्रिया को मजबूत बनाए

खाना खाने के घंटों बाद भी उसे पचाने में दिक्कत होती है, कब्ज रहती है, गैस बनती है तो कटहल आपकी तकलीफों का समाधान है

7) स्किन के लिए फायदेमंद

सिर्फ सेहत ही नहीं।, कटहल के सेवन से त्वचा को भी फायदा होता है। यह त्वचा का रंग निखरता है, झुर्रियों को कम करता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है

Web Title: Health benefits of eating jackfruit in hindi, benefits of jackfruit for skin

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे