पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है गुड़, इस सर्दी जरूर करें इसका सेवन
By मेघना वर्मा | Updated: January 2, 2018 15:59 IST2018-01-02T15:41:23+5:302018-01-02T15:59:22+5:30
गुड़ के सेवन से त्वचा संबंधी रोगों जैसे मुहांसे, रुखापन से निजात मिलती है और त्वचा निखर उठती है।

पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है गुड़, इस सर्दी जरूर करें इसका सेवन
ठंड में जब भी पानी पीने का मन करे तो पानी पीने से पहले एक टुकड़ा गुड़ का जरूर खा लें। ये ना सिर्फ आपके मुंह के टेस्ट को बढ़ाएगा बल्कि गुड़ के इस सेवन से आपको बहुत से स्वास्थ्य वर्धक फायदे होंगे। इसके अलावा अगर ठंड में मीठे की क्रेविंग हो तो गुड़ एक बढ़िया विकल्प है, क्योंकि अन्य मीठे व्यंजनों की तुलना में इसे खाने के कई फायदे हैं।
दादी मां के नुस्खों में भी गुड़ के गुणों का बखान है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गुड़ के सेवन से त्वचा संबंधी रोगों जैसे मुहांसे, रुखापन वगैरह से निजात मिलती है और त्वचा निखर उठती है गुड़ के और भी बहुत से स्वास्थ्य वर्धक फायदे होते हैं।
बल्ड प्रेशर कंट्रोल करता है गुड़
चीनी का एक बढ़िया और हैल्दी विकल्प है गुड़। गुड़ के नियमित सेवन से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। हाईबीपी वाले लोगों के लिए यह रामबाण से कम नहीं है। डॉक्टर्स भी हाईबीपी वालों को गुड़ के सेवन की सलाह देते हैं।
पाचन क्रिया सही रखे
गुड़ पाचन तंत्र को सही रखने में मददगार है। इसमें गन्ने के रस के पोषक तत्व बरकरार रहते हैं। यह गैस की समस्या को दूर करता है। साथ ही खाना खाने के बाद इसके सेवन से खाना जल्दी पचता है।
वजन घटाने में मददगार
गुड़ आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। वजन घटाने वालों के लिए खुशखबरी है कि अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो एक सीमित मात्रा में गुड़ का सेवन जरूर करें। गुड़ के सेवन से शरीर में वाटर रिटेंशन कंट्रोल में रहता है और आपका वजन भी कम होता है।